Yellow Colour Ink Splash Aur Butterfly Template के साथ बनाएं रील वीडियो

पीले कलर का कभी नहीं दिया गया है ink Splash Template क्योंकि ज्यादातर या सफेदी कलर में आप लोगों को प्रोवाइड किया जाता है लेकिन इस बार आपको पीले कलर के साथ में butterfly भी उसमें लगा कर तैयार किया गया है इसी का एडिटिंग का ट्यूटोरियल आपको बताया जाएगा जिससे सीख कर या इफेक्ट को हासिल कर पाओगे और हासिल करने के बाद में इस पर कैसे रील को तैयार किया जाता है वह भी जानकारी को सीखोगे

टेंप्लेट तैयार करने के कुछ  खास इफेक्ट को समझें 

हेडिंग पर बताया गया टॉपिक के बारे में जानना आपको बेहद जरूरी होगा क्योंकि टेंपलेट तैयार करने में कौन-कौन से ऐसे जो खास इफेक्ट हैं वह लगाएंगे हैं तब जाकर एक अच्छा खासा टेंप्लेट बना है तो वह छोटा-छोटा इफेक्ट है तस्वीर पर साफ-साफ दिखाई गया है जो खास इफेक्ट हैं लेकिन उसे खास इफेक्ट का नाम आपको नहीं पता होगा तो वही नाम आपको विस्तार से बताया जाएगा खास इफेक्ट का नाम जानने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

  • Butterfly effect के साथ साथ एक लाइन लाइट इफेक्ट वीडियो पर राउंडिंग होकर मिलेगा
  • पार्टिकल इफेक्ट मैं दिल का पार्टिकल मिलेगा जो की वीडियो में कुछ दिल रहेगा और कुछ आपको कलर में सर्कल पार्टिकल इंपैक्ट मिलेगा
  • तस्वीर में या भी देख रहे होंगे नीचे सफेद कलर इफेक्ट भी है या सही है क्योंकि सफेद कलर इफेक्ट वीडियो पर होना बहुत जरूरी है तो सफेद कलर का इफेक्ट भी रहेगा
  • Ink Splash वीडियो में जो मिलेगा वह पूरा पीले कलर का रहेगा

क्या इस टेंपलेट से रील को बनाना सही रहेगा 

बिल्कुल आप सही हेडिंग में पड़ा है कि आप जो टेंप्लेट मिलेगा उसे टेंप्लेट से रील को बनाना बिल्कुल सही रहेगा क्यों सही रहेगा या जानने के लिए आप बताए गए बातों को पूरा पढ़ें

क्यों सही रहेगा

देखिए जो इस वक्त सबसे ज्यादा वायरल में चल रहा है इंस्टाग्राम पर इफेक्ट इस इफ़ेक्ट के साथ में मिलाकर बनाया गया है या टेंप्लेट वीडियो अगर इस बटरफ्लाई इफेक्ट से वीडियो को बनाते हैं तो आपका इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होने में कोई भी नहीं रोक पाएगा इसलिए इस टेंपलेट से रील तैयार करना सही रहेगा

फोटो मैं दिखाया गया टेंप्लेट कैसे बनाया गया है

तस्वीर पर साफ-साफ देख रहे होंगे या नीचे दिए गए वीडियो में आप देखकर अंदाजा लगा रहे होंगे कि यह टेंप्लेट कैसे बनाया गया है आपको अगर नहीं मालूम है तो यह जानना चाहिए इससे टेंप्लेट को बनाने के लिए कुछ इफेक्ट को सबसे पहले इकट्ठा किया गया जैसे yellow colour ink Splash, butterfly effect, heart effect, circle particle, white effect, इतना सारा इफेक्ट को जोड़कर एक टेंप्लेट वीडियो को बनाया गया है

कैसे बनाया गया है

टेंप्लेट कैसे बनाया गया है इसे बनाने के लिए जो इफेक्ट बताया गया उसे इफेक्ट को मोबाइल पर इकट्ठा किया गया और उन सारे इफेक्ट को एक-एक जोड़कर एक बटरफ्लाई इफेक्ट को बनाया गया तो वह एक वीडियो एडिटर एप्लीकेशन की मदद ली गई है इसका नाम है Kinemaster पर इन सारे इफेक्ट को जोड़ा गया है उसके बाद में इसे मॉडिफाई किया गया है मॉडिफाई करने के बाद में तब जाकर या टेंप्लेट को तैयार किया गया

Ink Splash को Yellow Colour मैं कैसे किया गया है

सफेद कलर से इफेक्ट को पीला कलर में कैसे किया गया है इसके लिए एक वीडियो एडिटर एप का सहायता लिया गया है वह पावर डायरेक्टर है इसमें क्या किया गया है सबसे पहले वीडियो को सेलेक्ट किया गया है सफेद कलर वाले को फिर उसके बाद में वहां पर एक कलर बैकग्राउंड को सेलेक्ट किया गया पीले कलर का बैकग्राउंड वहां पर सिलेक्ट किया गया फिर उसे साइज को बढ़ा दिया गया उसके बाद में बेडिंग में जाकर उसे मॉडिफाई करके जो भी कलर सिलेक्ट किया गया था वह कलर इफेक्ट पर अप्लाई हो गया

टेंप्लेट पर रील तैयार करने का सही तरीका

बटरफ्लाई टेंप्लेट के साथ-साथ कई ट्रेडिंग इफेक्ट को लगाया गया है जिस पर आप एक अच्छा खासा रील को तैयार कर सकें उसके लिए आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए वीडियो बनाने का सबसे पहले हमारे दिए गए टेंप्लेट को आप अपने मोबाइल में सुरक्षित जगह पर सेव करके रखें जो भी वीडियो एडिटर एंड्रॉयड एप्लिकेशन आपको अच्छा लगता है उसे मोबाइल पर इंस्टॉल करें जो वीडियो पर टेंप्लेट को जोड़ना चाहते हो उसे वीडियो को मोबाइल पर सुरक्षित रखें फिर उसे मोबाइल पर वीडियो एडिटर एप्लीकेशन पर उन सभी को जोड़कर एक रील को तैयार करें 

Yellow Colour Ink Splash Aur Butterfly Template

पीला कलर और Ink Splash Template पर रील एडिट करने के बाद

हेडिंग के ऊपर देख पा रहे होंगे तस्वीर उसमें दो फोटो आपको देखने को मिल रहा होगा पहले है टेंप्लेट का और दूसरा है किसी व्यक्ति का फोटो पहले से टेंप्लेट आपको साफ-साफ दिख रहा होगा जब आपने फोटो या वीडियो पर टेंप्लेट को लगाएंगे तो वह भी आपको तस्वीर में दिखा दिया गया है इसे देखकर आप क्या पता कर पाएंगे टेंप्लेट को सेव करने के बाद में जब वीडियो बनाएंगे तो वह कैसा दिखेगा इंस्टाग्राम पर जो इस समय इफेक्ट वायरल चल रहा है वही इफेक्ट का मैंने आपको साफ-साफ तस्वीर में दिखा दिया है टेंप्लेट को सेव करने के लिए नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें और समझे

https://technogyani.com/butterfly-aur-blue-effect-template/

बस एक क्लिक पर टेंप्लेट को पाएं 

एक क्लिक में दिए गए टेंप्लेट को कैसे पाएं जैसे कि आप वीडियो में देख रहे होंगे जो टेंप्लेट हेडिंग के ऊपर वीडियो लगाया गया है उसे ऐसे आप में वीडियो के रूप में अपने मोबाइल में सुरक्षित से करेंगे उसके लिए दिए गए बटन पर टाइप करें फिर वह वीडियो चलने लगेगा उसे आप देख सकते हैं उसे एक क्लिक में सेव करने के लिए थ्री डॉट लाइन पर क्लिक करें फिर से बटन पर क्लिक करके वहां से एक क्लिक में और टेंप्लेट सेव हो जाएगा

Yellow Colour Ink Splash Aur Butterfly Templat

2 thoughts on “Yellow Colour Ink Splash Aur Butterfly Template के साथ बनाएं रील वीडियो”

Leave a Comment