Union Bank Of India में अकाउंट नंबर भूल गए जानिए दो आसान और भरोसेमंद तरीके

नमस्ते मित्रों अगर आप यूनियन बैंक आफ इंडिया के ग्राहक हो और आपका यूनियन बैंक में अकाउंट खुला हुआ है और आपका जो पासबुक होता है वह गायब हो गया है ऐसे में अकाउंट नंबर की जरूरत है और आपको पता भी नहीं है कि अकाउंट नंबर क्या है तो आज हम आपको बताएंगे बहुत ही आसान तरीका बिना बैंक जाए आप अपना अकाउंट नंबर अपने मोबाइल के जरिए पता कर सकते हैं तो चलते हैं जानते हैं वह कौन सा यूनियन बैंक मैं अकाउंट है तो उसका खाता नंबर कैसे मिलेगा

खाता नंबर पता करने के दो तरीके

  • पहला तरीका है कि आप अपने नजदीकी बैंक पर जाएं जहां पर अपने यूनियन बैंक आफ इंडिया में अपना खाता खुलवाया था वहां पर जन से पहले आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ में लेकर जाना
  • दूसरा तरीका है कि आप अपने मोबाइल के जरिए यूनियन बैंक आफ इंडिया के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके खाता नंबर को पता कर सकते हैं

विस्तार से समझे

दोस्तों अगर आपका खाता यूनियन बैंक आफ इंडिया में है तो ऐसे में अकाउंट नंबर मालूम करना बहुत ही आसान है आप चाहो तो अपने नजदीकी बैंक पर जाकर जान सकते हो तो उसके लिए आपको करना क्या है अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर जाना है बैंक पर और वहां पर आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा बस कहना है कि मुझे अपना अकाउंट नंबर जानना है वहां पर आपसे कुछ वेरिफिकेशन के तौर पर कुछ पूछेंगे तो आपको बता देना है उसके बाद में आपका जो भी यूनियन बैंक का खाता नंबर रहेगा वह दे देंगे

दूसरा तरीका विस्तार से समझे

मोबाइल से यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का खाता नंबर जानने के लिए आपको कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करना है union bank customer care number 1800-22-2244 इस पर आपको कॉल करना है उसके बाद में आपको अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करना है हिंदी में अगर जानकारी लेना चाहते और वह बात करना चाहते हो तो हिंदी को सेलेक्ट करेंगे या अपने भाषा को जो भी होगा वह सेलेक्ट करेगा उसके बाद में आपको कुछ कोड दबाना होगा पहले दबाएंगे एक नंबर भाषा सिलेक्ट करने के लिए उसके बाद फिर दो नंबर दबाएंगे फिर उसके बाद में आपको दबाना होगा एक नंबर फिर आपका कॉल लग जाएगा

खाता नंबर के लिए कैसे बात करें

सबसे पहले आपसे नाम पूछा जाएगा तो आपका जो भी बैंक में नाम रहेगा वह पूरा नाम बताएंगे वेरिफिकेशन के लिए फिर आपका आधार कार्ड पर जो जन्मतित होता है वह जन्मतिथि पूछेंगे तो पूरा जन्मतिथि बताएंगे फिर आपका जहां पर अकाउंट खुला था ब्रांच का नाम बताना है उसके बाद में आपको अपने अकाउंट के लास्ट चार अंक हो सकता है बताना पड़े उसके बाद में आपको यह भी बताना होगा की लास्ट ट्रांजैक्शन आप अपने अकाउंट के द्वारा कितने रुपए के किए थे और कौन से दिन को किए थे जैसे आप यह सब सही तरीके से बता देंगे

मोबाइल के माध्यम से अपना यूनियन बैंक का खाता नंबर मालूम कर सकते हो

तो वहां पर जो भी अकाउंट नंबर आपका यूनियन बैंक का रहेगा वह आपको वहां से बोल कर बता दिया जाएगा तो आप नोट कर लेंगे तो दोस्तों इसी तरह से आप इस तरह से आसानी से यूनियन बैंक का खाता नंबर को अपने जान सकते हैं आपको मैंने दो तरीका बताया है अगर आपको जो भी तरीका अच्छा लगता है उसे तरीके से आप अपना अकाउंट नंबर को पता कर सकते हैं बाकी का जानकारी अगर सही लगा हो तो इसे आप उन दोस्तों के पास शेयर करें जिनके अकाउंट यूनियन बैंक आफ इंडिया में खुला हुआ है धन्यवाद

मेरा कहना है

दोस्तों मेरा भी यूनियन बैंक आफ इंडिया में अकाउंट था और उसका पासबुक भी  गायब हो गया था और मोबाइल एप्लीकेशन जो होता है वह भी लॉगिन नहीं हो रहा था ऐसे में मुझे अकाउंट नंबर की जरूरत थी नहीं मिल रहा था तो मैं डायरेक्ट कस्टमर केयर के लगे फोन लगाया और वहां पर मुझे कुछ वेरिफिकेशन के लिए पूछे तो अपना मैंने सब कुछ वेरिफिकेशन बता दिया और उसके बाद मेरा जो भी अकाउंट नंबर था वह सही से दे दिए तो यह तरीका बिल्कुल कम करता है आप अगर भूल गए हो तो इस तरीके से अपना अकाउंट नंबर को पता कर सकते हो

  • दुर्गेश कुमार

    मेरा नाम दुर्गेश कुमार है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत की है और मैं इसका नियमित लेखक भी हूं। मुझे लोन और फाइनेंस से जुड़ी जानकारी का अच्छा अनुभव है इसलिए मैं यहां आप सभी के लिए भरोसेमंद और आसान भाषा में आर्टिकल लिखता हूं ताकि आप सही जानकारी लेकर बेहतर फैसले ले सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment