अगर आप RBL बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और लिमिट बढ़ाना चाहते हैं लेकिन आपके पास कोई ऑफर नहीं आया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि मैंने खुद अपनी RBL क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाई और अगर आपके पास ऑफर नहीं है, तो आप क्या कर सकते हैं।
क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का ऑफर कहां मिलता है
RBL बैंक अपने ग्राहकों को समय-समय पर लिमिट बढ़ाने का ऑफर देता है। सबसे पहले आपको यह चेक करना है कि आपके कार्ड पर कोई ऑफर आया है या नहीं। इसके लिए आपको RBL MyCard ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
स्टेप 1: RBL MyCard ऐप Install करें
अगर आपके फोन में ऐप नहीं है तो Play Store या App Store से इंस्टॉल करें। फिर MPIN या फिंगरप्रिंट से लॉगिन करें।
स्टेप 2: नोटिफिकेशन चेक करें
ऐप के होम पेज पर ऊपर दाईं ओर एक बेल आइकन होगा, उस पर टैप करें। अगर कोई लिमिट बढ़ाने का ऑफर आया है तो यहां पर दिखेगा।
स्टेप 3: Exclusive Facility सेक्शन में जाएं
अगर नोटिफिकेशन में कुछ नहीं दिखा तो नीचे दिए गए ऑप्शंस में से Exclusive Facility पर टैप करें। यहां Increase Your Credit Limit का ऑप्शन दिखेगा, अगर कोई ऑफर एक्टिव है तो।
लिमिट कैसे बढ़ाएं
अगर आपके पास ऑफर है, तो उस पर टैप करें। अब एक पेज खुलेगा जिसमें आपकी मौजूदा लिमिट (जैसे ₹64,000) और ऑफर की गई नई लिमिट (जैसे ₹74,000) दिखाई देगी स्लाइडर को खींचकर नई लिमिट चुनें और Confirm बटन पर टैप करें। इसके बाद एक मैसेज आएगा Awesome! Your Credit Limit has been increased. बस काम हो गया अब My Account सेक्शन में जाकर चेक करें कि आपकी लिमिट बढ़ गई है या नहीं।
अगर ऑफर नहीं मिल रहा तो क्या करें
अब बात करते हैं असली सवाल की अगर आपके पास लिमिट बढ़ाने का कोई ऑफर नहीं आया है तो क्या करें? तो ये रहे मेरे खुद के आज़माए हुए कुछ आसान टिप्स:
1.अपनी क्रेडिट लिमिट का ज़्यादा इस्तेमाल करें
मैंने अपने ₹64,000 के लिमिट में से लगभग हर महीने ₹58,000–₹62,000 तक यूज़ किया। यानी 90–95% लिमिट इस्तेमाल की। इससे बैंक को लगा कि मुझे ज्यादा लिमिट की जरूरत है और मुझे ऑफर मिल गया।
2. बिल समय पर चुकाएं
हर महीने मैंने अपना क्रेडिट कार्ड बिल टाइम पर या उससे पहले भर दिया। इससे बैंक को भरोसा हुआ कि मैं पैसे लौटाने में भरोसेमंद हूं। यही बात क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में भी मदद करती है।
3. क्रेडिट स्कोर का ध्यान रखें
भले ही आप लिमिट का ज्यादा हिस्सा इस्तेमाल करें, लेकिन अगर आप समय पर पेमेंट करते हैं तो यह पॉजिटिव सिग्नल होता है। मेरी लिमिट इसी वजह से बढ़ी क्योंकि मैंने दोनों बातें साथ-साथ निभाईं – हाई यूसेज और टाइमली पेमेंट।
4. बैंक से संपर्क करें
अगर फिर भी ऑफर नहीं आ रहा, तो सीधे RBL बैंक के कस्टमर केयर से बात करें या नजदीकी ब्रांच में जाकर लिमिट बढ़ाने की रिक्वेस्ट दें। हो सकता है वो आपकी यूसेज हिस्ट्री देखकर लिमिट बढ़ा दें।
मुझे लिमिट बढ़ाने का ऑफर क्यों मिला
मेरे केस में कुछ चीज़ें साफ थीं
मैंने लिमिट का 90–95% हि रेगुलर इस्तेमाल किया हर बार समय पर पूरा भुगतान किया बैंक ने मेरे यूसेज पैटर्न को देखकर खुद ही ऑफर भेजा हर बैंक का तरीका अलग होता है, लेकिन ज्यादातर मामलों में यूसेज और पेमेंट हिस्ट्री को देखकर ही लिमिट बढ़ाई जाती है।
लिमिट बढ़ाने से पहले ध्यान रखें ये बातें
- क्रेडिट स्कोर ज्यादा लिमिट इस्तेमाल करने से क्रेडिट स्कोर पर असर पड़ सकता है। लेकिन अगर पेमेंट टाइम पर करते हैं तो स्कोर सुधरता है।
- अनावश्यक खर्च से बचें: लिमिट बढ़ने का मतलब ये नहीं कि आप फालतू खर्च करना शुरू कर दें। खर्च वही करें जो जरूरी हो।
- ऑफर की वैलिडिटी: अगर कोई ऑफर आया है तो उसकी तारीख चेक करें। समय रहते एक्टिवेट करना जरूरी है।
निष्कर्ष
RBL क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाना कोई मुश्किल काम नहीं है। अगर आपके पास ऑफर है तो MyCard ऐप में जाकर बस कुछ टैप्स में आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं। और अगर ऑफर नहीं है तो घबराइए मत। ऊपर बताए गए टिप्स को अपनाइए ज्यादा यूसेज समय पर पेमेंट और सही व्यवहार ये सब मिलकर बैंक को भरोसा दिलाएंगे और जल्दी ही ऑफर मिलेगा।
उम्मीद है ये जानकारी आपके काम आई होगी। अगर अब भी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
अपने क्रेडिट कार्ड का स्मार्ट इस्तेमाल करें और फाइनेंशियल डिसिप्लिन बनाए रखें
Read More
5% कैशबैक के साथ Hdfc Bank Tata Neu Credit Card ऑनलाइन घर बैठे अप्लाई करें