PressMoney App से लोन के लिए अप्लाई कैसे किया जाता है पूरा प्रोसेस क्या है जाने

By technicalgyanbaba0@gmail.com

Updated On:

Follow Us

यह लोन एप्लीकेशन अभी हाल में ही लॉन्च किया गया है बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें PressMoney App के बारे में नहीं मालूम होगा तो आज प्रेस मनी एप का रिव्यू देने वाला हूं कैसे यह एप्लीकेशन लोन के लिए काम करता है लोन मोबाइल ऐप के द्वारा कैसे अप्लाई किया जाता है प्रक्रिया क्या रहता है इंटरेस्टेड क्या रहता है प्रोसेसिंग फीस क्या रहता है और इसके साथ बताऊंगा कि यह ऐप आरबीआई एनबीएफसी के द्वारा यानी कि सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है या नहीं यह सब डिटेल मे समझ सकोगे

इस मोबाइल लोन एप पर कुछ डिटेल में जानकारी

  • PressMoney ऐप का एनबीएफसी Storrose Vyapaar है एक सुरक्षित लोन एप हो सकता है
  • यह एप्लीकेशन लोन की सुविधा 5000 से ₹500000 तक का देता है
  • Tunure 90 दिन से 60 महीने का सुविधा देता है
  • Annual Parcentge Rate की सुविधा 17 परसेंट से 45 परसेंट का देता है
  • Processing Fees 5% लोन अमाउंट के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस लगता है
  • Eligibility criteria प्रेस मनी एप के माध्यम से वही लॉन्ग लोन ले पाएंगे जो एक भारत निवासी हैं और उनका जो उम्र है वह 21 साल या उससे अधिक का होना चाहिए उनके पास वैलिड बैंक अकाउंट और पैन कार्ड साथ में इनकम भी कोई ना कोई सोर्स रहना चाहिए
  •  Loan Repayment की सुविधा यूपीआई डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग जैसी सुविधा देती है जो कि यह एक अच्छी बात है

नोट मान लीजिए प्रेस मनी एप के माध्यम से ₹10000 का लोन राशि अप्लाई कर रहे हैं प्रेस मनी Tenure 120 दिन का लोन चुकाने का सुविधा देता है और इंटरेस्ट रेट 18 परसेंट का लगता है

PressMoney App से लोन प्राप्त करने के लिए जरूरी दस्तावेज

. पहचान के लिए लगने वाले दस्तावेज़ 

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. वोटर आईडी

. पता की पहचान के लिए दस्तावेज 

  1. बिजली का बिल या गैस का या फिर पानी का बिल
  2. बैंक स्टेटमेंट या रेंट एग्रीमेंट दे सकते हैं

नोट ऐसा आपके पास कोई अगर कार्ड है जिसमें आपका पता मेंशन किया हुआ है उसे कार्ड में तो उसे कार्ड को दे सकते हैं ऊपर बताए गए जैसे बिजली का बिल गैस का कोई कार्ड या फिर पानी का बिल इसके साथ में यह भी बताया गया है बैंक स्टेटमेंट या रेट एग्रीमेंट अगर आपके पास कोई भी एक है तो उसे दे सकते हैं

PressMoney App क्या है

Review इस मनी ऐप जो है वह गूगल प्ले स्टोर पर अभी हाल में ही इसे लॉन्च किया गया है एक जो की एक एंड्रॉयड लोन एप है जो कि मोबाइल में काम करता है पैसों की जरूरत पड़ने पर यह लोन अमाउंट की सुविधा देता है ₹5000 से ₹500000 तक का लोन सकते हैं आपका जो क्राइटेरिया है इस एप्लीकेशन से पूरा होना चाहिए लोन लेने के लिए और बाकी का जो डॉक्यूमेंट है वह भी रहना चाहिए वापस से प्रेस मनी एप के माध्यम से लोन ले सकेंगे

PressMoney App क्या RBI से रजिस्टर है

वही लोन एप्लीकेशन पर भरोसा किया जा सकता है जो सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त हो जिससे कि यह जो प्रेस मनी एप्लीकेशन है क्या या सुरक्षित ऐप है इससे लोन लेना सही रहेगा और यह RBI द्वारा रजिस्टर है या नहीं तो यह एक एनबीएफसी एप्लीकेशन है जो कि आरबीआई के द्वारा रजिस्टर है इसमें आपको लोन की सुविधा मिल जाएगी और या एक सुरक्षित एप्लीकेशन माना जाता है अभी यह प्रेस मनी ऐप को लांच किया गया है इसलिए इस ऐप के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं मालूम है

प्रेस मनी एप के माध्यम से मोबाइल से लोन अप्लाई करने का प्रोसेस 

. ऐप को सही तरीके से इंस्टॉल करें

मोबाइल से लोन लेने के लिए प्रेस मनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करके इंस्टॉल करेंगे press Money App पहचान करने के लिए ऐप के लोगों जो रहेगा उसे पर P लिखा रहेगा और ग्राउंड पूरा काला कलर का रहेगा और जो उसमें लेटर रहेगा P वह दो कलर का रहेगा एक पीला कलर और दूसरा आसमानी कलर लोगों का जो आइकॉन है वह सर्कल में रहेगा और जो ब्लैक बैकग्राउंड रहेगा वह छोटा रहेगा उसके ऊपर सफेद कलर का बैकग्राउंड मिल जाएगा सर्कल में देखने के लिए तो अप का पहचान करके प्रेस मनी ऐप को सही से इंस्टॉल कर लेंगे फोन पर

PressMoney App से लोन अप्लाई का प्रोसेस डिटेल में 

. login का प्रोसेस समझे 

प्रेस मनी एप के अंदर लोगों का प्रक्रिया करने के बाद में तभी लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे लोगों प्रोसेस पूरा करने के लिए मोबाइल नंबर से कर सकते हैं जब प्रेस मनी ऐप को पहली बार ओपन करेंगे तो उसका इंटरफेस आपके सामने आएगी जहां पर प्रेस मनी अप पर लिखा रहेगा और वहां पर वेलकम बैक है उसके नीचे इंटर और फोन नंबर टू एक्सेस योर अकाउंट फिर नीचे मोबाइल नंबर डालने का एप्स रहेगा जहां पर 10 अंक का नंबर डालेंगे फिर कंटीन्यू करेंगे जैसे कंटीन्यू करेंगे तो नीचे इंटर ओटीपी उसके ऊपर यू हैव सेंट एन ओटीपी टू योर मोबाइल नंबर एंडिंग विद उसके बाद में लास्ट का चार डिजिट का आपके मोबाइल का नंबर लिखा रहेगा जिस पर वह ओटीपी भेजा जाएगा प्रेस मनी एप के द्वारा वह ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेंगे

पूरा अपना पर्सनल डिटेल भरेंगे प्रेस मनी एप के अंदर 

. लोगिन करने के बाद का प्रोसेस 

जैसे ओटीपी का अंक बॉक्स में डालकर वेरीफाई करेंगे तो सामने ही एक इंटरफेस आ जाएगा उसी जगह पर जहां पर सबसे ऊपर लिखा हुआ मिल जाएगा कंपलीट योर पर्सनल डिटेल इंग्लिश में उसके नीचे लिखा हुआ मिलेगा प्लीज प्रोवाइड एक्यूरेट इनफॉरमेशन टू हेल्प्स सर्व योर बेटर मैं वह इंग्लिश में लिखा हुआ मिलेगा उसके नीचे आपको सारा कुछ डिटेल डालने का ऑप्शन आ जाएगा यानी कि एक फार्म के जैसा इंटरफेस नीचे देखने को मिल जाएगा जहां पर नाम अपना पूरा नाम ईमेल एड्रेस फिर जन्मतिथि अपने एरिया का एड्रेस सिटी का एड्रेस पिन कोड और अपने देश का नाम वहां पर रहेगा तो उसको कुछ नहीं करना होगा तो इस तरह से सारा इनफॉरमेशन भर लेंगे

अपना पूरा करें Employment डिटेल 

.इनफॉरमेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद 

को आगे अपनी एम्पलाई डिटेल को भरना होगा उसके बाद में एंप्लॉय स्टेटस जो भी रहेगा वह आप सेलेक्ट कर लेंगे फिर आपका इनकम कितना होता है वह नीचे सेलेक्ट करके सेव कंटिन्यू कर देंगे फिर उसी जगह पर एक पेज में लिखकर आ जाएगा कंग्रॅजुलेशंस यू कैन गेट यह लोन आफ अप टू ₹50000 यानी कि जितना ऑफर रहेगा उतने रुपए का लोन अमाउंट स्क्रीन पर दिखा दिया जाएगा और नीचे फिनिक्स केवाईसी ऑप्शन आ जाएगा जहां पर केवाईसी डिटेल पूरा करने के लिए क्लिक करना पड़ेगा

Press Money App मैं पूरा करें केवाईसी

केवाईसी डिटेल पूरा करने के लिए आप सभी को कुछ बातों को ध्यान रखना होगा आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए उसके बाद में केवाईसी कर पाएंगे और आपका लोन अमाउंट अगर सब कुछ सही रहता है तो फिर मिल जाएगा तो चलिए आधार कार्ड नंबर ऊपर में डालेंगे और पैन कार्ड नंबर डालेंगे बैंक का नाम और बैंक का अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड यह सब आपको उसे जगह पर डालकर गेट लोन ऑफर से क्लिक कर देंगे वहां पर लोन का ऑफर दिखाई देगा जो भी लोन ऑफर आपको समझ में आता है वहां से क्लिक करके बैंक अकाउंट डिटेल आपने डाला होगा उसके बाद में हो सकता है आपको ऑटो डेबिट भी सेट करना पड़ेगा फिर प्रेस मनी एप से इस तरह से लोन ले सकते हो

क्या Press Money App से लोन लेना सही रहेगा

Disclaimer प्रेस मनी एप लोन की सुविधा देता है और इस पर जो इंटरेस्ट रेट है वह थोड़ा ज्यादा लगता है यानी कि इस ऐप के द्वारा लोन लगे तो मांगा पड़ जाएगा अगर ज्यादा ‌ जरूरत है और कहीं से नहीं मिल रहा है जैसे और ऐप है मनी व्यू क्रेडिट भी इस तरह के जो लोन एप्लीकेशन है वहां से नहीं मिल रहा है तो फिर प्रेस मनी एप के द्वारा जा सकते हो बस मैं प्रेस मनी एप से लोन कैसे लिया जाता है अप्लाई करने का क्या प्रक्रिया है कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं इस ऐप के बारे में यह सब में जो जानकारी था वही दिया है बाकी आपका मर्जी अगर आपको समझ में आता है तो प्रेस मनी एप के द्वारा लोन ले सकते हैं

You have to wait 60 seconds.

Generating Download Link…

Leave a Comment