यह सेटिंग मोबाइल पर चालू करें बैटरी बहुत देर तक चलेगी mobile ki battery der Tak Kaise chalega

आपके पास अगर कोई भी कंपनी का मोबाइल है उसे मोबाइल का बैटरी बहुत जल्द खत्म हो जाता है और आपको बार-बार मोबाइल को चार्जिंग करना पड़ रहा है आपको यह प्रॉब्लम कैसे ठीक करना है कि आप अपने मोबाइल को एक बार चार्ज कर ले और आप अपने मोबाइल को काफी देर तक चलाएं मोबाइल कोई भी कंपनी का क्यों ना हो आपको बस यह सेटिंग कर लेनी है अगर अपने मोबाइल का चार्जिंग बहुत देर तक रखना चाहते हैं मैं आपको कुछ टिप्स शेयर करूंगा सेटिंग करने के बाद मोबाइल की बैटरी काफी देरी तक चलेगी

  • मोबाइल की बैटरी एक बार चार्ज करने के बाद वह 2 से 3 दिन का बैकअप दे आप अपने मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन नहीं इंस्टॉल करेंगे आप अपने मोबाइल में कुछ सेटिंग को चालू करना है

मोबाइल की बैटरी 3 दिन चलेगी बस या सेटिंग करें

मोबाइल में पहले सेटिंग ओपन कर लेंगे नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे सिस्टम नाम का सेटिंग पर टाइप करेंगे आपके मोबाइल में एडिशनल सेटिंग या एडवांस सेटिंग होगा ज्यादातर सिस्टम सेटिंग ही रहता है सेटिंग को ओपन कर लेना है थोड़ा सा नीचे आएंगे backup and reset पर टाइप करेंगे अब अलग-अलग तरह का रिसेट करने का आपको ऑप्शन दिखाई पड़ेगा आपको अपने मोबाइल को रिसेट करने की जरूरत नहीं है reset phone क्लिक करेंगे और वहां पर आपको रिसेट ऑल सेटिंग मिलेगा रिसेट ऑल सेटिंग पर क्लिक करके आपके मोबाइल में कोई भी अगर सेटिंग इधर-उधर हुआ होगा तो वह सेटिंग यहां से ठीक हो जाएगा मोबाइल के अंदर से कोई भी डाटा डिलीट नहीं होगा मोबाइल में जो भी सेटिंग गड़बड़ होगा होगा वह सेटिंग सही कर देगा यह करने से क्या करने से मोबाइल का बैटरी लंबे समय तक चलेगा

अब दूसरा सेटिंग करें

आप अपने मोबाइल के अंदर दूसरे सेटिंग को अप्लाई करेंगे जिससे आपका मोबाइल का बैटरी का बैकअप और ज्यादा बढ़ जाएगा फिर मोबाइल पर वापस से सेटिंग को दोबारा ओपन कर लेना है इस बार थोड़ा नीचे की और आएंगे फिर जाएंगे एप्स वाले सेटिंग में या सेटिंग हर मोबाइल में जैसा होता है Apps आने के बाद में आ जाएगा App Management वहां पर फिर टाइप करें आपके मोबाइल में जितने भी एप्लीकेशन होंगे सर एप्लीकेशन देखने को वहीं पर मिल जाएगा वहां पर एक-एक एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है जैसे कि वहां पर यूट्यूब एप्लीकेशन ओपन करेंगे

  • आप एप्लीकेशन का जो डाटा होता है ना उसे क्लियर कर देंगे वहां पर क्लियर डाटा मिल जाएगा उसे पर क्लिक करके एप्लीकेशन का डाटा को क्लियर कर देंगे इसी तरह के जितने भी एप्लीकेशन है एक एप्लीकेशन को ओपन करके आप डाटा को क्लियर कर लेंगे इससे क्या होगा आपका बैटरी अगर एक दिन का बैकअप दे रहा है ना तो वह काफी अच्छा और बैकअप देने लगेगा तो इस सेटिंग को जरूर करें

बैटरी को ज्यादा देर तक चलने के लिए मोबाइल में अब तीसरा सेटिंग करें

मोबाइल के अंदर हम तीसरा सेटिंग करने वाले हैं जिससे मोबाइल का बैटरी का बैकअप और भी ज्यादा पढ़ने वाला है तो दो सेटिंग आप तो कर लिए होंगे आप तीसरा सेटिंग डिस्प्ले सेटिंग में करनी होगी तो मोबाइल में सेटिंग ओपन कर लीजिएगा display and brightness टाइप करें फिर डिस्प्ले का चमक आप ज्यादातर काम करके ही मोबाइल को चलाएं इससे मोबाइल का बैकअप बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा Auto Screen off पर टाइप करके आपको वहां पर 15 सेकंड सेट करके रखना है इससे क्या होगा आप जितने भी सेकंड का वहां पर सिलेक्ट करेंगे उतने सेकंड तक आपका डिस्प्ले जलेगा यानी कि चालू रहेगा उसके बाद डिस्प्ले बंद हो जाएगा तो यह सेटिंग बहुत ज्यादा जरूरी है करना या सेटिंग जरूर करें

अब करें चौथा सेटिंग को

जैसे की तीन सेटिंग आप कर ली होंगे इससे मोबाइल का बैकअप कुछ देर तक तो बढ़ जाएगा अब हम चौथ सेटिंग करेंगे जिससे आपकी मोबाइल की बैकअप और भी ज्यादा बढ़ेगी तो सेटिंग में ही आपको जाना है और वहां पर आपको एकाउंट्स के ऑप्शन में जाना है फिर गूगल के अकाउंट में जाना है और वहां से आप देखेंगे कि जीमेल आईडी आपके मोबाइल में कितना है तो वहां पर आपके मोबाइल में अगर ज्यादा जीमेल आईडी होगा तो इस वजह से आपका मोबाइल का बैटरी का बैकअप बहुत कम होती है अगर आपके मोबाइल में जीमेल कम रहेगा तो इससे बैकअप ज्यादा होगी तो वहां से आप अगर मोबाइल में जीमेल आईडी लॉगिन करें ज्यादा तो उसे हटा दीजिए हटाने के लिए वहां पर जीमेल पर टाइप करेंगे फिर थ्री डॉट का ऑप्शन सबसे ऊपर मिलेगा वहां पर क्लिक करके जीमेल आईडी को हटा देंगे तो इससे आपका मोबाइल का बैकअप बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा

अब करें पांचवा सेटिंग

पांचवा सेटिंग करेंगे तो आपका मोबाइल का जो बैकअप है और भी अच्छा हो जाएगा और यह हमारा आखरी सेटिंग होने वाला है तो आपको क्या करना है आपके मोबाइल स्क्रीन पर जो भी वॉलपेपर है वह वॉलपेपर आपको सिंपल रखना है सिंपल सेट करना है तो आपको सेटिंग में जाना है फिर उसके बाद में वॉलपेपर में जाएगा आपको वहां पर सेटिंग में वॉलपेपर मिल जाएगा वहां से वॉलपेपर को आप सेट करें क्योंकि दोस्तों क्या होता है बहुत लोग लाइव वॉलपेपर चला देते हैं मोबाइल के जो स्क्रीन है और इस पर आपके स्क्रीन पर जो भी वॉलपेपर है वह चलता रहता है इससे मोबाइल का जो बैटरी का बैकअप है बहुत काम देने लगती है तो अगर आप अपने मोबाइल पर लाइव वॉलपेपर सेट करके रखे हैं तो आप एक सिंपल वॉलपेपर सेट करें इससे आपकी बैटरी बहुत ज्यादा बैकअप देगी

https://technogyani.com/realme-10-pro-5g-me-fingerprint-ko-set-kare/

सारे सेटिंग को अप्लाई करने के बाद में अगर आपका मोबाइल का बैटरी एक घंटा चलता है मान लीजिए तो आपका मोबाइल का बैटरी या सेटिंग करने के बाद 3 से 4 घंटा का बैकअप देगा तो अगर आपका मोबाइल किसी भी कंपनी का है और आप यह सेटिंग कर लेंगे तो आपके मोबाइल का बैटरी बैकअप बहुत ज्यादा हो जाएगा इससे आप एक बार चार्ज कर लेंगे तो आप काफी समय तक मोबाइल को चला सकते हैं हमारा जानकारी बताया गया अच्छा लगा हो तो हमें जरूर बताएं धन्यवाद

Leave a Comment