अगर आपका लोन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो जानिए CIBIL स्कोर सुधारने का आसान और प्रभावी तरीका

नमस्ते दोस्तों क्या आपने भी कभी बैंक से लोन लेने की कोशिश की लेकिन सिर्फ इसलिए रिजेक्ट हो गया क्योंकि आपका CIBIL स्कोर कम था या फिर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किए थे वह रिजेक्ट हो गया तो आज हम आप लोगों के लिए सिविल स्कोर को बढ़ाना बताएंगे कैसे घर बैठे मोबाइल से सिविल स्कोर को बढ़ाया जाता है और सिविल स्कोर बढ़ाने के क्या-क्या फायदे मिलेंगे या सब पूरा कंपलीट प्रोसेस बताएंगे

सिबिल स्कोर क्यों बढ़ाया जाता है

दोस्तों जितना हो सके आप महीने का अपने सिबिल स्कोर को बढ़ाओ इससे क्या होता है फायदा जितना अच्छा आपका सिविल स्कोर रहेगा उतना ही बैंक के द्वारा कम इंटरेस्ट पर उतना ही चांस बढ़ जाता है लोन अमाउंट अप्रूव होने का और इससे क्या है अगर सिविल स्कोर अच्छा रहता है तो लोन अमाउंट भी ज्यादा अप्रूव होने का चांस बढ़ जाता है और सिविल स्कोर ज्यादा रहने का क्या भी फायदा रहता है कि क्रेडिट कार्ड ज्यादा लिमिट तक के और ज्यादा समय तक के लिए मिल जाता है

सिबिल स्कोर खराब होने से क्या होता है

सिबिल स्कोर खराब रहता है तो इससे बैंक के द्वारा लोन अप्रूव होने का चांस भी कम रहता है और लोन अगर अप्रूव होता है तो उसका जो इंटरेस्ट रेट है वह ज्यादा लग जाता है और अगर क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं और सिविल स्कोर खराब है तो क्रेडिट कार्ड का लिमिट भी उतना देखने को नहीं मिल सकता है और किसी लोन एप्लीकेशन से अगर लोन अप्लाई कर रहे हैं सिबिल स्कोर नहीं सही है तो वहां पर भी लोन अप्रूवल नहीं मिल सकेगा इसलिए सिबिल स्कोर को बढ़ाना जरूरी रहता है

घर बैठे कैसे CIBIL Score को बढ़ाएं

अगर अपने से ही सिबिल स्कोर को मोबाइल से पढ़ना चाहते हो उसके लिए Zet Credit Score एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं उसके बाद Zet App ओपन करते ही रजिस्टर्ड करना पड़ता है जिसमें मोबाइल नंबर लगता है वही मोबाइल नंबर जो पैन कार्ड के द्वारा और आधार के कार्ड के द्वारा लिंक हो नंबर डालकर जैसे कंटिन्यू करके आगे बढ़ेंगे ओटीपी आ जाएगा उसे ओटीपी को डालकर रजिस्टर्ड कर लेंगे

किन लोगों का सिबिल स्कोर नहीं बढ़ सकता है

जिन लोगों ने पहले से लोन ले लिए हैं और वह लोन नहीं चुका पाएं है और जो लोग बार-बार लोन लेने के बाद भी अलग-अलग जगह से अप्लाई करते हैं ऐसे लोगों का सिविल स्कोर नहीं बढ़ सकेगा इस एप्लीकेशन के द्वारा जिनके पास fixed deposit नहीं है अगर सिविल स्कोर को बढ़ाना है तो यहां से‌ Fixed Deposit क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करके कर सकते हो

Zet एप्लीकेशन पर रजिस्टर्ड करें और अपनी डिटेल को भरें

डिटेल को भरने के लिए उसके पहले रजिस्टर कर लेना होगा रजिस्टर हो जाने के बाद में डिटेल भरने का पेज आ जाएगा अपना नाम पहला, और दूसरा नाम, ईमेल आईडी, जन्मतिथि पैन कार्ड नंबर यह सब डिटेल में डालेंगे और एरिया का पिन कोड डालकर फिर आगे बढ़ेंगे फिर जो भी मोबाइल स्क्रीन पर लॉक या फिंगरप्रिंट या फिर फेस लॉक जो भी लगाया होगा उसी के द्वारा अलाउड करेंगे फिर अप के अंदर पूरी तरह से लॉगिन हो जाओगे

750 से अधिक सिबिल स्कोर को कैसे बढ़ाएं

Zet App के होम पेज पर देखने को मिलेगा प्रोफाइल पर New To Credit लिखा हुआ मिल जएगा और वहां पर सिबिल स्कोर जितना रहेगा आपका वह दिखाई देगा अगर जीरो सिविल 0 रहेगा तो वहां पर 0 दिखाई देगा या तो 750 सिविल स्कोर या इससे कम जितना भी सिविल स्कोर रहेगा वह आपको साफ-साफ वहां पर देखने को मिल जाएगा अब वहां से कैसे सिबिल स्कोर को ज्यादा करेंगे उसके लिए Zet App से fixed deposit क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं करेंगे

सिबिल स्कोर को बढ़ाने के लिए क्या करें

Aply Now फिर क्लिक करके Fixd डिपाजिट क्रेडिट कार्ड जो होता है उसे अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के लिए कुछ अपनी डिटेल को भरेंगे जैसे अपने बारे में बताना है और वह क्रेडिट कार्ड किस एड्रेस पर मंगवाना चाहते हो वह एड्रेस के बारे में बताना आधार कार्ड का नंबर पैन कार्ड का नंबर यह सब पूरी जानकारी भरनी पड़ेगी जैसे सभी डिटेल को भरेंगे

सिबिल स्कोर को बढ़ाने का फाइनल तरीका

उसके बाद फाइनल फिक्स्ड क्रेडिट कार्ड का लिमिट जो होता है वह देखने को मिल जाएगा 90% का लिमिट दिया जाता है अगर 5000 का Fd करवाते हो तो 4500 रुपए का आपको लिमिट देखने को मिल जाएगा और सिबिल स्कोर बढ़ाने के लिए जब क्या क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा तो अपने Google Pay, phone Pe, मैं इस कार्ड को लिंक कर पाओगे ₹5000 का अगर Fd करवाते हैं ₹4500 खर्च कर सकते हो लेकिन सिविल स्कोर को बढ़ाने के लिए 30% हर महीने ही खर्च करना बाकी क्रेडिट कार्ड का जो पेमेंट होता है वह आपको हमेशा करते रहना है इससे सिविल स्कोर बढ़ाने में मदद मिलेगी

उदाहरण के द्वारा समझे

मान लीजिए ₹10000 की Fd करवाए हैं और ₹9000 की लिमिट मिल रही है इतने में से 30 परसेंट हर महीने आपको खर्च करें उसके बाद जो बिल बनेगा उसे समय से देते रहना है यह काम 4 से 5 महीने लगातार 30 परसेंट पेमेंट खर्च करना और समय से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट को हर महीने चुकाना ऐसा करने से आपका सिविल बहुत ही आसानी से बढ़ जाएगा

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q1. CIBIL स्कोर क्या होता है और ये क्यों जरूरी है

CIBIL स्कोर एक 3-अंकों की संख्या होती है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और लोन चुकाने की आदत को दर्शाता है। अगर आपका स्कोर अच्छा है तो आपको आसानी से लोन और क्रेडिट कार्ड मिल सकता है, वो भी कम ब्याज दर पर।

Q2. मेरा CIBIL स्कोर 0 है, क्या मैं इसे बढ़ा सकता हूँ

हाँ अगर आपका स्कोर 0 है, तो आप Zet App जैसे प्लेटफॉर्म से Fixed Deposit Credit Card लेकर धीरे-धीरे अपना स्कोर बढ़ा सकते हैं। नियमित भुगतान और लिमिटेड खर्च से स्कोर सुधार होता है।

Q3. Zet App से CIBIL स्कोर कैसे चेक करें

Zet App इंस्टॉल करने के बाद रजिस्ट्रेशन करें, फिर अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, ईमेल, पैन और जन्मतिथि भरें। प्रोफाइल सेक्शन में जाकर आप अपना CIBIL स्कोर देख सकते हैं।

Q4. क्या खराब CIBIL स्कोर पर भी क्रेडिट कार्ड मिल सकता है

जी हाँ अगर आपका स्कोर कम है तो भी आप FD-बेस्ड क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आप पहले Fixed Deposit कराते हैं और उसी के आधार पर कार्ड की लिमिट मिलती है।

Read More

क्या बिना CIBIL स्कोर के IDFC First Bank से पर्सनल लोन मिल सकता है जानें सच्चाई और आवेदन प्रक्रिया

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment