Kotak Mahindra Bank Credit Card Apply करना सिखे बिल्कुल नई प्रक्रिया के साथ

दुर्गेश कुमार
8 Min Read

नमस्ते मित्रों में एक और जानकारी भरे लेख के साथ हाजिर हूं क्या आप भी कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो कौन सा महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड अच्छा होता है कितना एनुअल चार्ज कितना जॉइनिंग फीस इस सब के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आपको मदद मिलेगी कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में

Kotak महिंद्रा बैंक में कई तरह के क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे

  • IndiGo Kotak XL Credit Card 
  • Myntra Kotak Credit Card 
  • League Platinum Credit Card 
  • PVR INOX Kotak Credit Card 
  • Kotak Solitaire Credit Card 
  • Kotak UPI Rupay Credit Card 
  • Kotak Infinite Credit Card 
  • Urbane Gold Credit Card 
  • Biz Credit Card
  • Metro Kotak Credit Card 

कोटक महिंद्रा बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें

कोटक महिंद्रा बैंक में ऐसे कई तरह के क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे जिन्हें आप कुछ ही क्रेडिट कार्ड को बस अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि वहां पर अप्लाई करने का जो ऑप्शन होता है कुछ कार्ड के नीचे मिलता है कोटक का जो सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड आप सभी लोगों के लिए हो सकता है उसका नाम है League Platinum क्रेडिट कार्ड पहले या लाइफटाइम फ्री मिलता था लेकिन इस समय जॉइनिंग फीस ₹499 और एनुअल फीस के साथ या मिल रहा है इसका जो सबसे अच्छा बात है जब इस कार्ड को अप्लाई करोगे तो तुरंत ही वर्चुअल फॉर्मेट में देखने को मिल जाएगा और उसे कार्ड को तुरंत UPI App के अंदर लिंक कर सकोगे और तुरंत ट्रांजेक्शन होने लगेगा और एक सबसे अच्छी बात है For PBR का टिकट बिल्कुल मुफ्त मिलता है

League Platinum Credit Card के फायदे

क्रेडिट कार्ड में जो जॉइनिंग फीस देते हो 499 रुपए वह 500 पॉइंट रिवॉर्ड में कन्वर्ट हो जाता है अगर इस कार्ड के द्वारा पूरे 1 साल में ₹50000 तक का शॉपिंग कर लेते हो तो यह कार्ड पूरे लाइव तक के लिए मुक्त हो जाता है आपको कोई भी एनुअल फीस नहीं देना पड़ेगा

Kotak का Credit Card अप्लाई करने का तरीका

Credit Card Apply करना चाहते हैं तो सिंपली अपने फोन को उठाइए और ब्राउज़र को ओपन करिए और सर्च बॉक्स में लिखिए League platinum credit card और सर्च कर दीजिए पहले ही अप्लाई करने का वेबसाइट आ जाएगा वहां पर जाना है फिर क्रेडिट कार्ड मिलेगा देखने को वही क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना है तो अप्लाई बटन पर टाइप करेंगे Your कार्ड Now पर फिर क्लिक करेंगे आपको फिर लॉगिन का पेज आ जाएगा उसे पूरा करना है

कोटक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई के लिए Login और पर्सनल डिटेल को कैसे भरें

10 डिजिट का मोबाइल नंबर अगले स्टेप में भरोगे फिर ट्रंम एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे नीचे स्क्रॉल करके Get Otp पर टाइप कर दीजिएगा फिर अब आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे डालकर आप आगे बढ़ सकते हैं। और फिर पर्सनल डिटेल भरेंगे पैन नंबर, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, Gender, यह सभी को सही भरेंगे जो ईमेल एड्रेस को डालोगे उसे पर एक ओटीपी जाएगा महिंद्रा कोटक बैंक के द्वारा ईमेल ओटीपी डालकर ईमेल एड्रेस को वेरीफाई कर लीजिएगा

अपने बारे में बताएं

Tell Us About Your Word यानी आप क्या करते हो यह बताना होगा और उसे पेज पर बहुत सारे ऑप्शन दिए रहेंगे जैसे Salaried, Self Employed, Retired, Homemaker, Student, इतने सारे ऑप्शन सेलेक्ट करने के लिए बोला जाएगा तो इनमें से आपको कौन सा ऑप्शन सेलेक्ट करना है वह अपने सही सिलेक्ट करेंगे जो भी काम करते हैं अपने काम के बारे में जानकारी देंगे

Kotak Credit Card को लेने के लिए Work के बारे में बताएं

जैसे कहीं पर जॉब करते हो तो जहां पर वह जब है जिस जगह पर उसे जगह का पूरा पिन कोड के सहित डिटेल को भरेंगे अगर बिजनेस करते हैं तो उसे कैश में अपने बिजनेस का एड्रेस भर सकते हो अगर घर पर रहकर कोई ऑनलाइन काम करते हो तो अपने घर का एड्रेस डाल सकते हो अगले पेज पर यह पूछेगा अगर दो एड्रेस डाले होंगे तो वहां पर दो एड्रेस दिखाएगा और क्या बोले जाएगा कि आपको कोटक का क्रेडिट कार्ड कौन से एड्रेस पर चाहिए आप अगर चाहो तो अपने घर के एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड मंगवा सकते हो या फिर ऑफिस के एड्रेस पर मंगवा सकते हो उसे पेज पर सेलेक्ट कर देंगे तो उसी जगह पर कार्ड मिलेगा जब यह स्टेप पूरा कर देंगे तो अप्लाई का प्रोसेस पूरा हो जाएगा

अगर कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट नहीं है तो कैसे मिलेगा क्रेडिट कार्ड

जिनका कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट नहीं खुला है वह जैसे बताया गया है क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने का पैसा कर देंगे और जो ईमेल एड्रेस डालेंगे उसे ईमेल पर एक मेल भेजा जाएगा उस मेल के जरिए आपसे पूरा वीडियो केवाईसी करवाया जाएगा जब आपका पूरा केवाईसी बैंक के पास कनेक्ट हो जाएगा आपका क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर डिलीवर हो जाएगा और जिन लोगों का महिंद्रा बैंक में अकाउंट है उनको तो आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा बस अप्लाई करने के बाद में 7 से 8 दिन में उनके एड्रेस पर पहुंच जाता है

कोटक क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद क्या करें

कार्ड मिलने के बाद 30 दिन के अंदर कोई ना कोई ट्रांजैक्शन कर लेना या बात आपको ध्यान रखना बाकी का मैं कोटक महिंद्रा बैंक में कैसे क्रेडिट कार्ड को अप्लाई किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी दिया है अगर अच्छी लगी हो तो शेयर इस पोस्ट को जरूर करना

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए क्या बैंक में अकाउंट होना ज़रूरी है

Ans: नहीं अगर आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक में खाता नहीं है तब भी आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपके दिए गए डॉक्यूमेंट्स और वीडियो KYC के बाद कार्ड आपके घर भेज दिया जाएगा।

Q2.कोटक क्रेडिट कार्ड के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है

Ans:जो लोग नौकरी कर रहे हैं (Salaried) या खुद का बिजनेस करते हैं (Self Employed) वो आसानी से इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। स्टूडेंट और होममेकर के लिए अप्रूवल मुश्किल हो सकता है।

Q3.Kotak Credit Card ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें

Ans:बस किसी भी ब्राउज़र में League Platinum Credit Card Apply सर्च करें। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Apply Now बटन पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल नंबर, पैन, DOB, Email आदि भरें और OTP से वेरीफाई करें।

Share This Article
Leave a comment