अगर आप भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहक हो और आपको या मालूम करना है अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी तो आज मैं आपको स्टेप बाय स्टेप 2025 का बिल्कुल नया तरीका गाइड करूंगा कि कैसे आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का घर बैठे मोबाइल से अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी को मालूम करना है इसके बारे में बताएंगे
पोस्ट बैंक का अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी क्यों नहीं याद रहता
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में जब अकाउंट खुलवाते हो तो उस वक्त एक एक पासबुक के रूप में कार्ड दिया जाता है कार्ड में प्रिंट के द्वारा नहीं अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी लिखा रहता है अपने से लिखकर देते हैं ऐसे में वह खो जाता है और उसका फोटो भी खींचकर नहीं रखते हैं तो ऐसे में अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी नहीं मिलता है और पता भी नहीं रहता है जरूरत पड़ने पर आप क्या करोगे तो 2 तरीके से अपने IPPB Bank का अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मालूम करने का पहला तरीका बैंक जाकर और दूसरा तरीका अपने खुद से मोबाइल के माध्यम से जान सकते हो
IPPB Bank अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी जानने के निम्नलिखित 2 तरीके
- बैंक पर जाकर
- कस्टमर केयर से बात करके
पोस्ट बैंक पर जाकर कैसे मालूम करें
दोस्तों नजदीकी पोस्ट बैंक जहां अपने अकाउंट खुलवाया था वहां पर अपना आधार कार्ड और पासबुक कार्ड के रूप में जो मिला था वह जिस पर अकाउंट नंबर खो गया हो लेकर जाएं वहां पर आपका नाम पूछेंगे और पूरा पता, पिता का नाम, उसके बाद आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी वह एक बुक में लिखकर रख रहते हैं जब आप अकाउंट खुलवाते हैं इस वक्त वहां पर वह दोबारा से इस कार्ड के ऊपर अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी लिखकर दे देंगे तो इस तरह से भी मालूम कर सकते हो बैंक पर जाकर
ऑनलाइन पोस्ट बैंक का अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी जानने से पहले
ध्यान दें अगर आप घर बैठे पोस्ट बैंक का अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी मालूम करने जा रहे हैं तो उससे पहले आपने जो भी मोबाइल नंबर अकाउंट खुलवाते समय दिया था वह मोबाइल नंबर पास में रहना चाहिए और उसमें रिचार्ज भी होना चाहिए
ऑनलाइन पता करने का आसान तरीका
अकाउंट खुलवाते समय जो मोबाइल नंबर आपने दिया था और जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है इस नंबर के द्वारा आपको कॉल लगाना है 1800 266 7777 पोस्ट बैंक के कस्टमर केयर के पास कॉल लगाने से पहले आधार कार्ड पास में रखें क्योंकि आधार कार्ड का डिटेल पूछेंगे और आपको सही से तुरंत बताना होगा इसीलिए आप आधार कार्ड पहले रख लीजिए उसके बाद नंबर को डायल करके कॉल करें जिससे आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मालूम हो सके
Ippb Bank का अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी ऐसे मालूम करो घर बैठे
जैसे दोस्तों आपका कॉल लग जाएगा तो वहां पर सबसे पहले अपनी हिंदी भाषा को छूने या आपका जो भी पसंदीदा भाषा हो उसको छूने फिर आपको वहां पर कुछ कोड बोलेगा दबाने के लिए तो आप वहां पर कस्टमर केयर से बात करने के लिए ऐसा कुछ बोलेगा और जितना भी कोड बोलेगा उतना आपको दबा देना है उसके बाद आपका कॉल लग जाएगा और अब आपको बोलना क्या है जिससे आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी मिल जाए
कैसे बात करें
आपको यह बोलना है कि मुझे अपने IPPB Bank Account का कस्टमर आईडी, और अकाउंट नंबर, जानना है तो वह आपसे पूछेंगे कि जिस नंबर से कॉल आपने किया है क्या वह नंबर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जुड़ा है तो आपको जवाब देना है हां उसके बाद में आपका पूरा नाम पूछेंगे तो आपका जो भी अकाउंट में नाम रहेगा वह नाम बता देना है फिर आप जिस जगह पर रहते हो जो भी पता आधार कार्ड में रहेगा तो सेम आपको वही आधार कार्ड का पता बता देना फिर आपसे जन्म तिथि पूछेंगे जो की आधार कार्ड में है वही तो वही आपको सही से बताना है
और क्या देना पड़ेगा जवाब
हो सकता है कि आपसे लास्ट ट्रांजैक्शन भी पहुंच सकते हैं जो आपने लास्ट ट्रांजैक्शन किया हो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के द्वारा तो वह भी आपको बताना पड़ेगा सब कुछ अगर सही से बता देते हैं तो आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी तुरंत बताएंगे और आपको तुरंत नोट कर लेना है ऐसे आप कुछ ही मिनट में सही जवाब देकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर को मालूम कर सकते हो
मेरा कहना है
मेरे दोस्त का भी अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुला था और उसका भी पासबुक नहीं था और उससे भी अकाउंट नंबर नहीं मालूम था तो मैंने उनको बताया यही तरीका और उनका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी बिना बैंक गए मालूम हो गया तो अगर आपको भी पता करना है बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो इस तरह से आप अपना अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी दोनों मालूम कर सकते हैं अगर जानकारी सही लगी हो तो इसे उन दोस्तों के पास शेयर करें जिनके अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खुला है धन्यवाद
Union Bank Of India में अकाउंट नंबर भूल गए जानिए दो आसान और भरोसेमंद तरीके