Indifi App से बिजनेस करने के लिए लोन कैसे ले वह तरीका जाने अप्लाई करने का

By technicalgyanbaba0@gmail.com

Updated On:

Follow Us

एक बिजनेस लोन एप के लिए जानकारी लेकर आया हूं जो की indifi unsecured business loan App है क्योंकि अगर गूगल प्ले स्टोर पर बिजनेस लोन एप्लीकेशन का नाम सर्च करोगे तो यह जो ऐप है सर्च रिजल्ट में देखने को मिल जाएगा तो इस ऐप के बारे में हम जानेंगे डिटेल में की किस प्रकार से यह जो indifi एप्लीकेशन है या बिजनेस लोन के लिए कैसे काम करता है बिजनेस लोन के अलावा और कौन-कौन लोन या देता है कौन-कौन बिजनेस लोन इस ऐप से अप्लाई कर सकते है क्या आपको इससे बिजनेस लोन के लिए विचार है आपके मन में लेने के लिए तो जान लीजिए इस ऐप के बारे में पहले जानकारी

Indifi App से बिजनेस लोन लेने से पहले जाने विशेष बातें

  • Indifi App आरबीआई के साथ जुड़ा हुआ है और यह सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त है
  • इस ऐप से बिजनेस लोन अप्लाई करने का जो प्रक्रिया रहता है वह पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा
  • Interest Rate 18% से 53% तक के के आसपास में बिजनेस लोन के लिए लग जाता है
  • CIBIL Score Indifi App से बिजनेस लोन लेने के लिए 400 से ज्यादा रहना चाहिए इतना सिबिल स्कोर तो हर किसी के पास रहता ही है
  • Eligibility Criteria इंडिफी ऐप से बिजनेस लोन लेने के लिए बिजनेस जीएसटी के साथ रजिस्टर्ड रहना चाहिए और बिजनेस जो भी कर रहे हो वह 12 महीने से ऊपर करते रहना चाहिए और 22 साल या से ज्यादा उम्र रहना चाहिए उसे व्यक्ति का जो अप्लाई करेगा
  • Indifi App से बिजनेस लोन राशि 50000 से लेकर 50 लाख रुपए तक की सुविधा देती है
  • Processing fees यहां से बिजनेस लोन के लिए जो प्रोसेसिंग फीस लगाया जाता है वह 3% के आसपास में लगता है

Indifi App से बिजनेस लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. बैंक स्टेटमेंट
  4. व्यापार का कोई कागज

नोट बिजनेस लोन आवेदन करने के लिए Indifi App करिए आवश्यक दस्तावेज में पहचान के लिए आधार कार्ड के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी दे सकते हैं और अपने पते का पहचान करने के लिए आधार कार्ड या पैन कार्ड इसके अलावा बिजली का बिल या राशन कार्ड दे सकते हैं बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का और जो भी बिजनेस कर रहे हो या करना चाहते हो उसका कोई कागज दे सकते हैं

ऐप को पहचानने का तरीका 

Indifi App से बिजनेस लोन के लिए इंस्टॉल करने जाते हैं प्ले स्टोर पर तो वहां पर समझ में नहीं आता है वह सारे अप रिजल्ट में आ जाते हैं सच करने के बाद में तो ऐसे में कैसे सही ऐप को पहचाने उसके लिए आपको जो अप का नाम है वह सर्च करेंगे पूरा नाम indifi unsecured business loan ऐसा आपको अप में नाम लिखा हुआ मिल जाएगा और अप में जो लोगों रहेगा वह indifi लिखा रहेगा नीले कलर में और ग्रीन कलर में उसके नीचे ही Our Loan Your Growth उन लोगों का जो बैकग्राउंड रहेगा वह पूरा सफेद कलर का रहेगा उसके ऊपर ही लोगों का नाम लिखा रहेगा बस इस तरह देखकर सही ऐप को पहचान कर इंस्टॉल कर सकते हैं

Indifi App क्या है 

आज के जमाने में गूगल प्ले स्टोर पर हर रोज एक नया कोई ना कोई लोन एप लॉन्च किया जाता है ऐसे में भी यह जो Indifi App है लॉन्च किया गया है जो कि आरबीआई के द्वारा रजिस्टर है और यह बिजनेस लोन के लिए बनाया गया है जहां से अगर कोई बिजनेस लोन लेना चाहता है तो वह इस ऐप के जरिए अप्लाई कर सकता है बस उसका एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा होना चाहिए इस ऐप के द्वारा अभी व्यक्ति इस ऐप से बिजनेस लोन लेगा उसके बाद में उसे वापस करना भी पड़ेगा

इंडिफी ऐप माध्यम से बिजनेस लोन अप्लाई करने का प्रोसेस 

इंडिफी ऐप बिजनेस लोन लेने के लिए जैसे उसे इंस्टॉल करके मोबाइल से ओपन करेंगे तो बिल्कुल होम पेज पर अप का जो नाम है वह और उसके नीचे आपको कुछ तस्वीर देखने को मिलेगा फिर नीचे में landing online platform for unsecured business loan उसके नीचे 80 से ज्यादा पार्टनर इस ऐप के द्वारा काम करते हैं वह देखने को मिलेगा और 400 से ज्यादा क्रेडिट स्कोर यानी सिबिल स्कोर फिर वहां पर आपको 52000 से ज्यादा लोन  Disbursed क्या हुआ दिखाई देगा और उसके नीचे आपको तीन बार स्लाइड करने का ऑप्शन मिल जाएगा कि नीचे कंटिन्यू मिल जाएगा तो कंटिन्यू पर टाइप करना है तीन बार टाइप करने के बाद फिर कंटिन्यू पर टाइप करेगा

मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर सकते हैं

सबसे पहले काम बिजनेस लोन के लिए इस ऐप के द्वारा मोबाइल नंबर डालकर इस ऐप में लॉगिन करना होगा तो वहां पर प्लीज एंटर योर मोबाइल नंबर तू कंटिन्यू यानी कि वहां पर एक बॉक्स मिल जाएगा उसे बॉक्स में नंबर डालना होगा फिर नीचे कंटिन्यू का बटन मिलेगा उसे पर टाइप करेगा अंक का ओटीपी आएगा वहां पर लिखा मिलेगा प्लीज एंटर द ओटीपी सेंड ऑन उसके आगे मोबाइल नंबर आपका लिखा हुआ का मिलेगा जिस पर ओटीपी जाएगा तो वह ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेना होगा वेरीफाई हो जाएगा फिर Indifi App होम पेज के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे

इंडिफी ऐप के होम पेज डैशबोर्ड के बारे में जानकारी 

Indifi App मैं जब मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर लॉगिन हो जाने की बाद में अप का जो होम पेज का इंटरफेस है वह Welcome पर मैं देखने को मिल जाएगा उसके ऊपर में कुछ बैनर देखने को मिलेगा और उसके नीचे आपको बिजनेस लोन business loan apply का बैनर का इंटरफेस दिखाई देगा जहां पर लिखा रहेगा साफ-साफ इतने रुपए का लोन अमाउंट या अप देता है और वहां पर आपको और बहुत कुछ मिल जाएगा होम पेज पर बिजनेस लोन वहां से अप्लाई करने के लिए अप्लाई पे क्लिक करना पड़ेगा अगले इंटरफेस पर या पूछा जाएगा आपको कितने लोन अमाउंट की जरूरत है मैक्सिमम 50 लाख तक का बिजनेस लोन मिल जाता है इस ऐप से लेकिन आपको कितने रुपए की जरूरत है वह लोन अमाउंट टाइप करेंगे वहां पर

अपने अनुसार बिजनेस लोन अमाउंट डाल सकते हो 

अगर ₹500000 से नीचे लोन अमाउंट की आवश्यकता है बिजनेस के लिए तो उसके नीचे भी लोन अमाउंट डाल सकते हो फिर कंटिन्यू कर देना फिर पैन कार्ड और ईमेल आईडी का बॉक्स मिल जाएगा दो और ऊपर लिखा रहेगा पर्सनल डिटेल फिर सबसे ऊपर में अप का नाम और वहां पर आपको लिखा रहेगा योर इनफॉरमेशन इस 100% सुरक्षित यानी कि आपको पर्सनल डिटेल जो भी डालेंगे वह इस ऐप के द्वारा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा इस ऐप का यह कहना है तो फिर पैन कार्ड और ईमेल आईडी जो भी रहेगा वह डालकर नीचे Fatch Details पर कर देंगे क्लिक फिर पर्सनल डिटेल में जिसके नाम से इस ऐप के द्वारा बिजनेस लोन ले रहे हो उनका पर्सनल डिटेल डाल देना होगा

Business details मैं क्या डालना है

पर्सनल डिटेल डालने के बाद तुरंत अगला जो इंटरफेस आ जाएगा उसमें बिजनेस डिटेल डालने के लिए बोला जाएगा बिजनेस डिटेल में क्या डालना है कि जैसे कि आप कोई दुकान की हो किसी चीज का उसे दुकान से कितने रुपए 1 साल में काम लेते हो वह अमाउंट डालना होगा दुकान का नाम डाल देना है किस तरह का दुकान है वह टाइप डाल देना है का जो दुकान है वह खुद का दुकान है या फिर आप किराए की दुकान पर काम करते हो वह डाल देना होगा जाएगा कि आपका जो बिजनेस है वह जीएसटी से रजिस्टर है अगर है तो वह डाल दीजिएगा अगर रजिस्टर है तो उसका एक जीएसटी नंबर होता है और डाल देना होगा बिजनेस है यानी जो दुकान है वह कितने दिन तक का है कितने दिन पुराना है वह डाल देना है सबसे बैंकिंग इनफॉरमेशन पूछेगा तो वह भी डाल दीजिएगा

बैंकिंग जानकारी में क्या डालना होगा

बैंक से लेनदेन होता है वह बैंक सेलेक्ट करेगा उसके जस्ट बाद ओटीपी भेजा जाएगा और उधर एक ओटीपी डालने का बॉक्स मिल जाएगा तो वह ओटीपी वहां पर डाल दीजिएगा कंटिन्यू कर देना है आपकी डॉक्यूमेंट के हिसाब से जितने रुपए का लोन अमाउंट अप्रूव होगा वह आपके सामने अगले इंटरफेस पर देखने को मिल जाएगा लोन अमाउंट का अप्रूवल कैसे होता है तो देखिए आपके ट्रांजैक्शन के हिसाब से और आपकी दोगे कमेंट के हिसाब से जितने रुपए का लोन अमाउंट अप्रूव करने के लायक रहेगा यह ऐप उतने रुपए तक का लोन अमाउंट अप्रूव कर देता है

आपका बिजनेस जीएसटी से रजिस्टर नहीं है तो लोन रिजेक्ट होने का चांस रहेगा 

Indifi App से बिजनेस लोन पाने के लिए आपका जो बिजनेस रहेगा वह जीएसटी नंबर के साथ जुड़ा रहेगा तो आपका जो लोन आए वह अप्रूव हो जाएगा जीएसटी के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए अगर रजिस्टर है तो वही जीएसटी का नंबर वहां पर डाल दीजिएगा और आपका जो लोन एप्लीकेशन रहेगा वह अप्रूव होने का चांस बढ़ जाएगा आपका जो ऑफिस है वह कैसा ऑफिस है खुद का ऑफिस है या फिर किराया का ऑफिस है वह भी बताना होगा अगर आपका बिजनेस कोई ऑनलाइन सर्च करता है यानी कि ऑनलाइन के द्वारा आपका बिजनेस चलता है तो उसका कोई वेबसाइट होगा वह उसका लिंक वहां पर डाल दीजिएगा डाल देना होगा से आपके साथ भी होगा कंटिन्यू करेगा आपका लोन अगर एलिजिबल होगा तो वहां पर दिखा दिए जाएगा

यहां से लोन एलिजिबल होने के बाद क्या करना पड़ेगा

Indifi App एलिजिबल अगर हो जाते हो तो वहां पर अपनी बैंक का डिटेल केवाईसी का डॉक्यूमेंट जो भी मांगेगा उसके अलावा ऑटो डेबिट सेट कर दीजिएगा आपका बिजनेस का जितना भी लोन अमाउंट रहेगा वह लोन अमाउंट वहां से बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा इसके लिए आप इस ऐप के द्वारा एलिजिबल होना चाहिए जो भी इस ऐप का एलिजिबल क्राइटेरिया है बिजनेस लोन देने का वह आपको पूरा करना होगा अगर वह आप रहोगे तो यहां से बिजनेस के लिए लोन मिल सकता है

और पढ़ें 

You have to wait 32 seconds.

Generating Download Link…

1 thought on “Indifi App से बिजनेस करने के लिए लोन कैसे ले वह तरीका जाने अप्लाई करने का”

Leave a Comment