Colour Effect Aur Ink Splash Template के साथ बनाएं Inshot App में वीडियो

कलर इफेक्ट और ink Splash टेंप्लेट का एडिटिंग लेकर आया हूं इन शॉर्ट अप के अंदर करके बताया जाएगा कलर इफेक्ट का मतलब वीडियो में कोई भी कलर होगा चाहे वह लाल कलर पीला कलर नीला कलर या वाइट कलर कुछ भी कलर टेंपलेट में रहेगा इसका मतलब हो गया कलर इफेक्ट उसके साथ ink Splash इज्जत में जो इस वक्त ट्रेंड में है वीडियो पर जोड़ा गया है Colour Effect Aur Ink Splash Template के साथ में Inshot एप्लीकेशन पर वीडियो या reels को एडिट करना बताया जाएगा

Colour Effect Aur Ink Splash Template देखने में कैसा रहेगा 

  • बिल्कुल ग्रीन कलर का रहेगा देखने में बिल्कुल बहुत ही प्यारा दिखेगा
  • ग्रीन कलर के साथ ही साथ Ink Splash मिलाया गया है यह दोनों ही दिखाने को मिलेगा
  • ग्रीन कलर का Ink Splash इफेक्ट भी कलर किया गया है
  • टेंप्लेट के बैकग्राउंड में लाइट पार्टिकल इफेक्ट को मिलाया गया है
  • टेंप्लेट ज्यादा जानकारी लेने के लिए दिए गए ग्रीन टेंप्लेट का तस्वीर को ध्यान से देखें
Colour Effect Aur Ink Splash Template

Full screen lighting status video editing

इनशॉट एप्लीकेशन से वीडियो एडिटिंग करने के बारे में जानने के लिए आप लोग सबसे पहले इनशॉट एप को ओपन करेगा आप अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर आ जाइए का फिर आप इन शॉर्ट ऐप को ओपन कर लीजिएगा इन शॉर्ट ऐप ओपन करते ही आपके सामने तीन ऑप्शन खुलकर आ जाता है अब आपको फुल स्क्रीन लाइटिंग स्टेटस वीडियो एडिटिंग करना है तो फुल स्क्रीन लाइटिंग स्टेटस वीडियो आप बनाने के लिए वहां पर आपको तीन ऑप्शन मिल जाता है तो सबसे पहले आपको वहां आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको वहां पर सिर्फ फोटो का ऑप्शन मिलता है फोटो का ऑप्शन तो फोटो ऑप्शन पर आप क्लिक करिएगा आपके सामने गैलरी ओपन होकर आ जाएगा वहां पर फोटो चुनना होगा

Inshot App से फोटो को कैसे सेलेक्ट करें

फोटो को सेलेक्ट करने के लिए आप गैलरी में चले जाएंगे ऑटोमेटिक से तो वहां पर आप फोटो मिल जाएगा तो जिस भी फोटो से आप लाइटिंग का स्टेटस क्रिएट करना आप लोग चाहते हैं तो आप उन फोटो को सेलेक्ट कर लीजिएगा तो वहां पर आप फोटो के ऊपर क्लिक करिएगा फोटो सेलेक्ट हो जाएगा नीचे में आपको एक ग्रीन कलर का आपको सही का निशान देखने को मिल जाएगा उसे ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका सारा फोटो इन शॉर्ट एप्लीकेशन में चला जाएगा अब इन शॉर्ट एप्लीकेशन में दोस्तों आपको स्टेटस को बनाना है एडिटिंग करना है  लाइटिंग इफेक्ट को लगाना है सारा कुछ एडिटिंग आपको मैं बताएंगे

Inshot App में Status Video Editing करना सीखे

इनशॉट एप में स्टेटस को एडिटिंग करना है तो इनशॉट एप में फोटो सारा ऐड हो जाएगा और वहां पर आप फोटो को ऐड कर लेंगे जैसे कि मैं आपको बता दिया हूं तो फोटो ऐड हो जाने के बाद में अब आपको फोटो में फिल्टर लगाना है इफेक्ट लगाना है और म्यूजिक को ऐड करना है तो सारा कुछ हम एडिटिंग आपको बताऊंगा तो सबसे पहले एडिटिंग हम आपको बताऊंगा कि किस प्रकार से आप फोटो पर लाइटिंग इफेक्ट को कैसे लगाया जाता है और आप किस प्रकार से फुल स्क्रीन साइज में वीडियो को करेंगे फिर आपको सबसे आखरी में बताऊंगा कैसे आप लाइटिंग इफेक्ट टेंप्लेट को खुद से बनाना है तो सारा कुछ आप सीखोगे इस ब्लॉक पोस्ट में तो आप जरुर ब्लॉक पोस्ट को पढ़िएगा

Inshot App Me फोटो पर लाइटिंग इफेक्ट को ऐड करना सीखे

तो आपको फोटो पर लाइटिंग इफेक्ट को ऐड करना है तो आप जैसे कि इफेक्ट पर क्लिक करेंगे पर कुछ अच्छे-अच्छे इफेक्ट को दिखाया जाएगा तो आपको वहां पर लाइटिंग इफेक्ट को अपने वीडियो पर आप लगाएंगे तो वह लाइटिंग इफेक्ट किस प्रकार से मिलेगा आपको कौन है ऑप्शन में मिलेगा वह तो लाइटिंग इफेक्ट आपको नीचे स्लाइड करते जाना है  और वहां पर आपको  celebrate ऑप्शन में आपको लाइटिंग इफेक्ट मिल जाएगा तो उसमें आप जाएंगे लाइटिंग इफेक्ट आप अपने फोटो पर अप्लाई कर दीजिएगा आप जिस प्रकार से लाइटिंग दिखाना चाहते हो वहां पर आप उसे प्रकार का लाइट दिखा सकते हो आपको सेटिंग करने का भी मिल जाएगा आप सेटिंग करके लाइटिंग इफेक्ट को आप सेट कर लेंगे

Inshot App Me Photo पर फिल्टर को लगाना सीखें

लेते हैं कि इनशॉट एप में फिल्टर को कैसे लगाया जाता है वीडियो पर तो आपको इफेक्ट को लगाना तो आ गया होगा लाइटिंग इफेक्ट आप लगा लेंगे फिर आप फिल्टर को लगाएंगे फिल्टर लगाने के लिए आप नीचे में दो नंबर पर आप फिल्टर का ऑप्शन आपको नजर आएगा तो फिल्टर ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे तो वहां पर आपके सामने बहुत सारे फिल्टर आ जाएंगे आपको अच्छे-अच्छे फिल्टर दिखाया जाएगा वहां पर जो भी फिल्टर आप पसंद करते हैं उसे फिल्टर पर आप क्लिक कर दीजिएगा और आपकी फोटो पर वह फिल्टर अप्लाई हो जाएगा वह फिल्टर आपके फोटो पर दिखने लगेगा तो दोस्तों आप इस प्रकार से अच्छे-अच्छे फिल्टर और अच्छे अच्छे इफेक्ट को भी आप ऐड कर सकते हैं पसंद करने के बाद में वहां पर आपके कर दीजिएगा

Inshot App Me Size सेट किया जाता है

इनशॉट एप में फुल स्क्रीन साइज का वीडियो बना रहे हो तो आप फुल स्क्रीन साइज को किस प्रकार से सेट करेंगे तो सबसे नीचे में आपके दोस्तों जो ऑप्शन मिलेगा आप उन्हें ऑप्शन में से आप फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करिएगा और वहां पर आपको कई प्रकार का साइज मिल जाएंगे तो अगर आप यूट्यूब के साइज में कोई वीडियो को एडिट कर रहे हो तो आप यूट्यूब साइज वहां से सेलेक्ट कर लीजिएगा और वहां पर आपको फुल स्क्रीन साइज मिल जाएगा तो फुल स्क्रीन साइज पर आप क्लिक करेंगे और ऊपर से आप उसे ओके कर देंगे तो वह फुल स्क्रीन साइज में हो जाएगा  तो इस प्रकार आप साइज भी सेलेक्ट कर लीजिएगा

Inshot App Me Music कैसे ऐड करें

शॉर्ट अप में म्यूजिक को ऐड करने के लिए वीडियो पर आप लोगों को दो नंबर पर म्यूजिक ऑप्शन मिलेगा दो नंबर म्यूजिक ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे जैसे कि आप दो नंबर म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं वहां पर आपको तीन ऑप्शन मिल जाता है अगर आप रिकॉर्डिंग कोई करना चाहते हो वीडियो पर तो रिकॉर्डिंग भी आप कर सकते हो म्यूजिक इफेक्ट को लेना चाहते हो तो म्यूजिक इफेक्ट भी आप वहां से ले सकते हो हम स्टेटस बना रहे हैं तो हमें स्टेटस के लिए सॉन्ग चाहिए तो आपका जो सॉन्ग है वह गैलरी में होगा तो सॉन्ग को गैलरी में  सेलेक्ट करने के लिए म्यूजिक पर क्लिक करिएगा

Inshot App से Status वीडियो बनाना सीखे

फिर आप वहां पर my music ऑप्शन पर क्लिक करिएगा आपके फाइल का जो म्यूजिक होगा वह आपके सामने देखने को मिलेगा आपका जहां पर भी स्टेटस का सॉन्ग है वहां दोस्तों आप जाएगा और स्टेटस सॉन्ग को वहां से आप ऐड कर लीजिएगा आपका स्टेटस सोंग आपकी फोटो पर ऐड हो जाएगा जो कि आप इनशॉट एप्लीकेशन में एडिट कर रहे होंगे जो की लाइट इफेक्ट लगाए होंगे इस फोटो पर दोस्तों आपका जो साउंड है म्यूजिक है वह ऐड हो जाएगा तो इस तरह से आप म्यूजिक को भी ऐड कर लेंगे अब बात कर लेते हैं दोस्तों इन शॉर्ट एप्लीकेशन में किस प्रकार से आप वीडियो को एक्सपोर्ट कर सकते हो

Inshot App में वीडियो कैसे एक्सपोर्ट किया जाता है

आपका जो वीडियो है वह पूरी तरह से एडिट हो चुका हो अब आपको उसे एक्सपोर्ट करना है तो वीडियो को आप बहुत ही ध्यान से देख लीजिएगा की वीडियो आपका कहीं पर दिक्कत ना हुआ है कहीं पर गड़बड़ी नहीं हुआ है तो वीडियो को आपको देख लेना होगा फिर आपको एक्सपोर्ट करना है तो वीडियो को एक्सपोर्ट करने के लिए save पर क्लिक करिएगा पर आपको कुछ पूछने का तो आपको अगर वीडियो की क्वालिटी अच्छी करनी है तो वीडियो की क्वालिटी आप बढ़ा सकती हो वहां पर जो भी आप करना है सेटिंग वीडियो सपोर्ट सेटिंग आप कर लीजिएगा फिर उसके बाद में आप दोबारा save क्लिक करिएगा आपका वीडियो एक्सपोर्ट होने लगेगा और वीडियो एक्सपोर्ट हो जाएगा

Inshot App Me Lighting Template कैसे बनाया जाता है

चलिए एक और भी टॉपिक के बारे में आपको जानकारी दे देता हूं कैसे लाइटिंग टेंप्लेट को बनाया जाता है इनशॉट एप में इनशॉट एप से आप लाइटिंग टेंप्लेट को बना सकते हो बहुत ही कम समय में उसके लिए आपको इनशॉट एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी और आपको एक ब्लैक बैकग्राउंड की जरूरत पड़ेगी तो आप ब्लैक बैकग्राउंड कैसे लेना है और कैसे आप इनशॉट एप में उसे ऐड करके लाइटिंग टेंप्लेट को बनाना है हम दोनों आपको बताऊंगा तो सबसे पहले हम जान लेते हैं की लाइटिंग टेंप्लेट बनाने के लिए ब्लैक बैकग्राउंड कहां से मिलने वाला है तो आप जरूर जानिएगा और आप भी लाइटिंग टेंप्लेट को बनाइएगा तो हम पहले जानते हैं बैकग्राउंड को बनाना फिर आपको लाइटिंग टेंपलेट की एडिटिंग बताऊंगा

Black Colour Background कैसे बनाया जाता है

ब्लैक कलर का बैकग्राउंड बनाने के लिए पिक्सल्लब एप्लीकेशन ओपन करेगा अब आपको सबसे लास्ट वाले बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर लेना है फिर आप पिक्सल लब में कॉलर ऑप्शन में जाएगा और वहां पर कलर ऑप्शन में जाने के बाद में आप ब्लैक कलर को सेलेक्ट कर लेना है कलर को सेट कर लेने के बाद में ओके कर दीजिएगा अब आप उसे ब्लैक कलर का जो साइज है उसे आप फुल स्क्रीन में कर लेना है फुल स्क्रीन में करने के लिए आपको पर की तरफ में तीन लाइन मिलेगा उसे पर आप क्लिक कर दीजिएगा अब आपको इमेज साइज का ऑप्शन मिलेगा आप इमेज साइज पर क्लिक कर देना है

Black Colour Background को फुल स्क्रीन में कैसे करें

अब आपको ब्लैक स्क्रीन बैकग्राउंड को फुल स्क्रीन में करना है तो उसका साइज दोस्तों आपको वहां पर नहीं मिलेगा आपको कस्टम साइज पर क्लिक कर देना है और वहां पर आप कस्टम साइज में डाल देंगे 1080/1920 को या दोनों कोड वहां पर डाल देना है फिर वहां पर आप ओके कर दीजिएगा आपका जो ब्लैक बैकग्राउंड है वह फुल स्क्रीन में हो जाएगा उसे ब्लैक बैकग्राउंड को आप गैलरी में सेव करने के लिए वहां पर से का ऑप्शन मिल जाता है उसे पर आप क्लिक करेगा वहां पर आप बैकग्राउंड कलर का जो क्वालिटी है वह सेट करेंगे फिर वहां से आप ओके करके सेव कर लीजिएगा और आपका ब्लैक बैकग्राउंड गैलरी में से हो जाएगा

Inshot App में lighting template को बनाना सीखे

तो अब चलते हैं आपको मैं बताता हूं लाइटिंग टेंप्लेट को बनाना इन शॉर्ट एप्लीकेशन में इन शॉर्ट एप्लीकेशन ओपन कर दीजिएगा फिर वहां पर आप वीडियो वाले ऑप्शन में जाएगा वीडियो वाले ऑप्शन में जाने के बाद आप लोग वहां पर फोटो वाले ऑप्शन में जाएंगे फोटो वाले ऑप्शन में आपने जो भी पिक्सल लब से ब्लैक कलर बैकग्राउंड बनाया है उसे ब्लैक कलर बैकग्राउंड आप वहां से ऐड कर लीजिएगा जो ब्लैक बैकग्राउंड फोटो है वह इनशॉट एप में चला जाएगा आप उसका साइज आपको फुल स्क्रीन में कर देना है स्क्रीन साइज बैकग्राउंड को करने के लिए फर्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे और वहां से आप फुल स्क्रीन साइज आपको मिल जाता है तो फुल स्क्रीन साइज वहां से आप सेट कर लीजिएगा

Black Colour Background पर लाइटिंग इफेक्ट कैसे ऐड करें

Inshot में ब्लैक कलर बैकग्राउंड पर लाइटिंग इफेक्ट को अब ऐड करना है लाइटिंग इफेक्ट ऐड करने के लिए आप फिल्टर ऑप्शन में जाना है फिर आप इफेक्ट ऑप्शन में जाएगा इफेक्ट ऑप्शन में जाने के बाद में वहां पर आपको कई प्रकार का इफेक्ट दिखाई देगा आपको इनशॉट एप्लीकेशन में अच्छे-अच्छे इफेक्ट मिल जाते हैं लेकिन आप लाइटिंग इफेक्ट बैकग्राउंड पर लगाना चाहते हो तो वहां पर आप celebrate ऑप्शन पर आपको जाना है और वहां पर आपको लाइटिंग इफेक्ट मिल जाएगा आप उसे पर क्लिक कर दीजिएगा अब आपके ब्लैक कलर बैकग्राउंड पर लाइटिंग इफेक्ट जलता हुआ आपको दिखाई देगा

Inshot App में Lighting Template एडिटिंग करना सीखें

आपको वहां पर हर कलर का लाइटिंग जलता हुआ आपका ब्लैक बैकग्राउंड पर नजर आएगा जो देखने में काफी अच्छा दिखेगा अगर आप लाइटिंग का स्पीड है उसे स्पीड को भी आप इंक्रीस कर सकते हो अगर आप उसे लाइटिंग को जो चलने का तरीका है उसे आप बदलना चाहते हो तो वह भी आप कर सकते हो अगर आप दाएं से बाएं लाइटिंग को दिखाना चाहते हो तो आप कर सकते हो तो वहां पर आपको सेटिंग मिल जाएगा आप सेटिंग कर लीजिएगा आप लाइटिंग को सेट कर लीजिएगा ब्लैक बैकग्राउंड पर अच्छी तरह से आपको कर देना है फिर आपका जो लाइटिंग टेंप्लेट है इस प्रकार से एडिटिंग हो जाएगा कि मैं आप सभी लोगों को बताया है लाइटिंग टेंप्लेट को एडिटिंग करना उसी प्रकार से आप ब्लैक बैकग्राउंड बनाकर लाइटिंग टेंप्लेट को बना सकते हैं

Lighting template से गैलरी में सेव करें

अपने इनशॉट एप्लीकेशन से लाइटिंग टेंप्लेट को बना लिया होगा जैसे कि मैं आपको बताया हूं ब्लैक बैकग्राउंड क्रिएट करने के बाद कैसे बनाया जाता है  लाइटिंग टेंप्लेट वीडियो तो अपने इनशॉट एप में लाइटिंग टेंप्लेट वीडियो को तो बना लिया होगा जब आपका लाइटिंग टेंप्लेट वीडियो एडिट हो गया होगा तो उसे आपको से कर लेना है क्योंकि जब आप से करेंगे तो वह गैलरी में जाएगा गैलरी में जाने के बाद उसे आप किसी दूसरे एप्लीकेशन से आप एडिटिंग में उपयोग कर सकते हो तो आपको उसे सेव करने के लिए आप वहां पर सेव ऑप्शन पर क्लिक करेंगे एक्सपोर्ट के सेटिंग में पहुंच जाएंगे पर आप पर वीडियो की क्वालिटी रखना है और क्वालिटी रखने के बाद में वहां पर भी और सेटिंग मिल जाएगा तो सारा सेटिंग करने के बाद आप दोबारा सेव ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह वीडियो कुछ सेकंड में से हो जाएगा और आपके गैलरी में चला जाएगा

https://technogyani.com/butterfly-aur-blue-effect-template/

Colour Effect Aur Ink Splash Template

Leave a Comment