2025 में BOB Credit Card Online कैसे लें पहली बार अप्लाई करने वालों के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

दुर्गेश कुमार
8 Min Read

मेरे प्यारे मित्रों स्वागत करता हूं एक और नई जानकारी भरे आर्टिकल में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक खास जानकारी BOB (Bank of Baroda) क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे किया जाता है तो अगर आप भी इस बैंक के द्वारा क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना है तो क्या है 2025 का प्रोसेस चलिए एक-एक स्टेप करके जानते हैं

Bon Bank क्रेडिट कार्ड की खास बात

अभी के समय में बैंक ऑफ बड़ौदा के अंदर बहुत ही हाई अप्रूवल रेट के साथ क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो रहे हैं। खास बात यह है कि कई मामलों में बैंक बिना जॉइनिंग फीस और बिना एनुअल फीस के भी कार्ड दे रहा है। यानी आप इसे लाइफटाइम फ्री के तौर पर भी प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य रूप से दो वेरिएंट में कार्ड ऑफर करता है – एक बेसिक वेरिएंट और दूसरा अपर वेरिएंट। जब आप कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार कार्ड का प्रकार आपके सामने आएगा। उसके बाद आप इस कार्ड के सभी बेनिफिट्स के बारे में जान पाएंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा अब रुपे वेरिएंट में कार्ड जारी कर रहा है

बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपना एक और रुपे वेरिएंट क्रेडिट कार्ड बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाला है इस क्रेडिट कार्ड से आप इंस्टेंटली अपने फोन पे या Google Pay से लिंक कर सकते हैं। इसके ज़रिए आप आसानी से 10, 20, 500 या 2000 रुपये तक के छोटे-बड़े पेमेंट कर सकते हैं। इससे पैसे निकालने के लिए किसी तरह का अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगता। कुछ केसेज़ में बैंक बिना इनकम प्रूफ के भी क्रेडिट कार्ड अप्रूव कर देता है। हालांकि, कुछ मामलों में आपसे ITR की मांग की जा सकती है।

BOB क्रेडिट कार्ड Aply करने की प्रक्रिया

BOB Credit Card Apply करने के लिए दो तरह से इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं पहले जो साइड में इंग्लिश मैं लिखा हुआ है Bob Credit Card अप्लाई वहां पर टाइप करके पहुंच सकते हो या फिर मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउज़र को ओपन करके सच में लिखें बैंक आफ प्रोडक्ट क्रेडिट कार्ड अप्लाई वहां से वेबसाइट में पहुंच सकते हो अप्लाई करने का सीधे आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। जिससे आपको समझ में आ जाएगा पूरी प्रक्रिया कुल चार स्टेप में पूरी होती है

चार स्टेप में बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड अप्लाई

  • एप्लीकेशन फॉर्म भरना
  • कार्ड वेरिएंट चुनना
  • eSign करना
  • वीडियो KYC पूरा करना

स्टेप बाय स्टेप विस्तार से समझे बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना

सबसे पहले आपको टाइटल, फर्स्ट नेम, मिडिल नेम और लास्ट नेम भरना है, जैसा कि आपके PAN कार्ड में लिखा है। फिर ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालें जो आधार कार्ड से लिंक हो। फिर रेजिडेंशियल पिन कोड PAN नंबर और जन्मतिथि भरें। नीचे तीन टर्म्स एंड कंडीशन होंगे  उन्हें टिक करके Generate OTP पर क्लिक करेंगे फिर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डालकर Veryfy कर लेंगे

बैंक ऑफ़ बड़ौदा कितने प्रकार का क्रेडिट कार्ड देता है

फिर आपके सामने अब अगला पेज खुलेगा जहाँ पूछा जाएगा कि आप Salaried हैं या Self-Employed जो भी है वह जानकारी देंगे उसके बाद आगे बढ़ेंगे फिर इसके बाद पूछा जाएगा क्या इस कार्ड आवेदन में किसी ने आपकी मदद की है यहाँ आप No सेलेक्ट कर सकते हैं। अब कार्ड वेरिएंट चुनें। आगे आपके सामने ऐसा इंटरफेस आएगा जहां पर कई टाइप के क्रेडिट कार्ड देखने को मिलेंगे इनमें से Prosperity Card चुनें क्योंकि यह बेसिक वेरिएंट है और बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्य कार्ड है। बाकी को-ब्रांडेड कार्ड्स होते हैं जो दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर दिए जाते हैं।

क्या आपका BOB में खाता है

अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है तो उसकी जानकारी भरें, जैसे बैंक का नाम और लिमिट। अगर नहीं है, तो  टिक करें। इसके बाद एड्रेस डिटेल्स भरें Address लाइन एक करके ऐसे कई बॉक्स मिलेंगे जहां पर एड्रेस को पूरा भरना होगा और PIN Code। फिर Employment डिटेल्स भरें – कंपनी का नाम, काम का प्रकार, Designation और काम का अनुभव। वर्क एड्रेस भी भरें अगर आप जॉब नहीं करते तो घर का पता भी दे सकते हैं।

अगर आपके पास कोई जॉब नहीं है तो उसे कंडीशन में करें यह काम

और आपके पास में ना कोई बिजनेस है और ना ही कोई जॉब है फिर सिस्टम आपकी प्रोफाइल को स्कैन करेगा और एलिजिबिलिटी के अनुसार कार्ड लिमिट दिखाएगा  जैसे ₹15,000 की लिमिट वाला Easy Credit Card, Select Credit Card या Premier Credit Card।अब आप कार्ड वेरिएंट चुनें अगर ₹500 वाला कार्ड चुनते हैं, तो यह आपको लाइफटाइम फ्री भी मिल सकता है। उदाहरण: अगर आप 60 दिनों के अंदर अगर क्रेडिट कार्ड से ₹7500 खर्च करते हैं, तो जॉइनिंग फीस जो होता है माफ हो जाती है।

₹70,000 खर्च करने पर एनुअल फीस को माफ किया जा सकता है

अब Confirm बटन पर क्लिक करें। इसके बाद marital status, education नाम प्रिंट alternate नंबर फादर और मदर नेम जैसी बेसिक जानकारी भरें। फिर Mailing Address चुनें  Current, Permanent या Office फिर Nominee का ऑप्शन आएगा – यहाँ आप No कर सकते हैं और आगे बढ़ें। इसके बाद Add-on कार्ड का विकल्प आएगा – अगर आप अपने परिवार के किसी सदस्य को कार्ड देना चाहते हैं तो यहाँ से कर सकते हैं। वरना No पर क्लिक करें।

Bob का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कितना डॉक्यूमेंट लग सकता है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए अब आपको तीन डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा पैन कार्ड आधार कार्ड और इनकम प्रूफ के लिए ITR या फिर बैंक का स्टेटमेंट भी दे सकते हैं KYC के बाद आपको Thank You पेज दिखाई देगा जिसमें एप्लिकेशन ID मिलेगी। अब 24 से 48 घंटे के अंदर आपकी एप्लिकेशन रिव्यू की जाएगी। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो कार्ड 5–7 दिनों में आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा। अगर आपका BOB में अकाउंट है, तो वीडियो KYC की ज़रूरत नहीं होगी, वरना आपको वीडियो कॉल के ज़रिए KYC करना होगा।

कार्ड मिलने के बाद क्या करें

BOB की वेबसाइट या ऐप पर जाकर लॉगिन करिएगा कार्ड को एक्टिवेट करेंगे और PIN सेट करेंगे और Google Pay/PhonePe से जोड़कर आसानी से ट्रांज़ैक्शन करें कर सकेंगे या पैसा अपने अकाउंट में यूपीआई के जरिए मंगवा सकते हैं यानी कि आप लेनदेन और शॉपिंग के लिए क्रेडिट कार्ड आपका एक्टिव हो जाएगा

Share This Article
Leave a comment