Airtel सिम पर डेटा लोन कैसे लें आसान तरीका डायल कोड और स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्या है आपके पास एयरटेल का सिम और उसमें आप डाटा पैक प्लान 299 रुपए वाला एक महीने के लिए डलवाए हो और रोज का जो डाटा मिलता है वह 1.5 GB का बहुत सारे हमारे प्यारे देश भारत में हैं जिन्हें रिचार्ज यानी डाटा लोन की भी आवश्यकता पड़ जाती है और वह डाटा लोन लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें आईडिया नहीं मालूम होता है कि कैसे लिया जाता है तो आज एयरटेल सिम चलाने वालों के लिए लेकर आया हूं जानकारी कौन सा Airtel Loan Number डायल करना है डाटा लोन लेने के लिए और कौन से और तरीके हैं यह सभी

इन व्यक्ति को डाटा लोन लेने की जरूरत पड़ती है

  • ऐसे व्यक्ति जो 4G का मोबाइल चलाते हैं और उनके फोन में भी 4G का एयरटेल का सिम या किसी दूसरे कंपनी का सिम लगा हुआ है और उनका जो प्लान है वह डेढ़ जीबी या फिर 1GB वाला 1 महीने का है तो ऐसे व्यक्ति को डाटा का लोन लेना पड़ता है
  • डेढ़ जीबी का जो डाटा होता है वह पूरा 1 दिन में खत्म होने के बाद में ₹22 का उन्हें डाटा का और रिचार्ज करना पड़ता है जिसमें 1GB मिलता है नहीं तो वह ₹26 का भी कर सकते हैं जिसमें 1.5GB दिया जाता है लेकिन कभी-कभी क्या होता है कि उनके पास पैसे भी नहीं रहते हैं उन्हें मजबूरन इंटरनेट की जरूरत पड़ती है तब वह डाटा लोन लेने के बारे में सोचते हैं

इंटरनेट डाटा बचत करने का टिप्स 

अगर इंटरनेट का बचत कर लेते हैं तो डाटा का लोन लेने की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी चाहे जो सिम चला रहे हो ज्यादा डाटा कब खर्च होता है जब आप हाई क्वालिटी में वीडियो देख लेते हो तो यह आप काम क्वालिटी में करके देखोगे तो डाटा बचेगा और दूसरा जो है वह इंस्टाग्राम या यूट्यूब जो रेल होता है वह ज्यादा देख ले तो तो इससे भी डाटा खत्म हो जाता है तो यह भी कम करो देखना अगर डाटा बचाना चाहते हो तो और दूसरा ऑटोमेटिक अपडेट लगा रहता है समय आने के बाद में वह अपडेट होता है अपने आप जितने भी अप होते हैं तो या प्ले स्टोर पर जाकर बंद कर सकते हो

विषय के बारे में जानकारी समझे
रोज़ाना डेटा लिमिट 1.5 GB / दिन (₹299 प्लान के तहत)
डेटा खत्म होने पर चार्ज ₹22 (1GB) / ₹26 (1.5GB)
डाटा लोन लेने का USSD कोड *141# → Data Loan सेलेक्ट करें
Airtel Thanks ऐप से Data लोन App खोलें → Home पेज पर “Data Loan” ऑप्शन
लोन की वैलिडिटी 1 दिन
लोन की कीमत (Repayment) ₹10 (1GB के लिए) – अगली बार रिचार्ज पर कटेगा
डेटा बचत के उपाय – वीडियो क्वालिटी कम रखें
– ऑटो अपडेट बंद करें
– बेकार ऐप्स हटाएं
– हॉटस्पॉट शेयरिंग से बचें

इंटरनेट डाटा बचाने के लिए करें यह काम‌

बेकार के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना इससे भी डाटा का खर्च होता है बजत करने के लिए सोच समझकर ऐप इंस्टॉल करें इसे इंटरनेट की बचत होगी अगला क्या है कि आप अपने मोबाइल में जो हॉटस्पॉट होता है उसे चालू कर देते हो और जो पासवर्ड सेट किए रहते हो वह भी उसे बता देते हो और वह आप कभी भी जब हॉटस्पॉट खोलते हो तो उसके डिवाइस में कनेक्ट हो जाता है और इससे आपका जो सारा इंटरनेट है वह अपने डिवाइस में कनेक्ट कर कर खत्म कर देता है तो इससे भी आप अपने डेटा को बचत कर सकते हो और अपना हॉटस्पॉट किसी को ना दें

Airtel Data Loan लेने का कितना तरीका है 

एयरटेल कंपनी सिम यूजर के लिए या है टिप्स लोन लेने का है कुछ उपाय जिसे जानकर आप भी ले सकते हो डाटा लोन कभी भी जरूरत पड़ने पर काम आएगी डाटा लोन लेने के कुछ है तरीका सबसे पहले है नंबर डायल करके आप डाटा लोन को ले सकते हो दूसरा तरीका है एयरटेल थैंक्स स्टेशन के द्वारा वहां पर जाकर डाटा लोन के लिए अपने सिम पर एक्टिवेट कर सकते हो कुछ एयरटेल कंपनी सिम यूजर के लिए उपाय जिससे वह आसानी से डाटा खत्म होने के बाद में लोन ले सकते हैं

USSD कोड के माध्यम से एयरटेल डाटा लोन ले 

Airtel Data Loan Number इससे ऑप्शन के माध्यम से इंटरनेट डाटा लोन लेने के लिए आप बहुत आसानी से अपने सिम पर 1GB के डाटा लोन एक्टिवेट कर सकते हो उसके लिए कुछ अपने मोबाइल पर कोड डायल करना पड़ता है कोड है *141# डायल करें और Data Loan ऑप्शन को सेलेक्ट करें फिर कंफर्म करें उसके बाद में Airtel 1GB Loan डाटा लोन तुरंत मिल जाएगा यह कोड सिर्फ एयरटेल सिम वालों के लिए है बाकी का कंपनी का जो कोड होता है वह अलग-अलग होता है

Airtel Thanks एप्लीकेशन के द्वारा डाटा लोन लेने का तरीका 

एयरटेल कंपनी कि सिम चलाने वालों ध्यान से सुनो आपको अगर चाहिए डाटा लोन 1GB का तो यह है दूसरा तरीका अपने मोबाइल में अगर नहीं है एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन तो तुरंत जो प्ले स्टोर पर और वहां से इंस्टॉल करो उसके बाद में ओपन करो और अपना एयरटेल नंबर डालकर उसमें लोगों करो फिर होम पेज पर ही मिल जाएगा  Data Loan ऑप्शन वहां पर क्लिक करके उसके बाद में डाटा लोन लेने के लिए क्लेम करना पड़ेगा और आपके नंबर पर 1GB का डाटा लोन एक्टिवेट कर दिया जाएगा

Airtel Data लोन लेने के बाद वापसी करने का तरीका 

एयरटेल कंपनी का डाटा लोन लेते हुए 1GB का तो वापस आपको ₹10 करने पड़ते हैं और यह कब वापस करना पड़ता है आपका अगर मान लीजिए 1GB डाटा लोन लेते हैं 1 दिन के लिए रहता है अगर 1 दिन में 1GB जो लोन लिए रहेंगे डाटा वह आप नहीं पूरा खत्म कर पाएंगे तो आपका जो ₹10 रहेगा वह पूरा देना पड़ेगा और यह आप जब रिचार्ज करेंगे तो आपका अमाउंट में से काटा जाएगा 1GB डाटा लोन का ₹10 बस कटेगा और इसे आप देख सकते हैं यहां ऑटोमेटिक से काटा जाएगा  ₹10 देकर नहीं चूकता कर सकते हैं इस तरह से एयरटेल लोन लिया जाता है बाकी जानकारी कैसा लगा कमेंट में बता सकते हो

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q.एयरटेल डाटा लोन कैसे लें

Ans: Airtel सिम पर डाटा लोन लेने के लिए *141# डायल करें और “Data Loan” विकल्प चुनें। इसके अलावा आप Airtel Thanks ऐप के ज़रिए भी डाटा लोन ले सकते हैं।

Q.Airtel में कितने MB या GB तक का डाटा लोन मिलता है

Ans: एयरटेल यूज़र्स को 1GB तक का इमरजेंसी डाटा लोन दिया जाता है, जिसकी वैधता 1 दिन होती है।

Q.एयरटेल डाटा लोन की कीमत कितनी है

Ans: 1GB डाटा लोन लेने के लिए ₹10 चार्ज किया जाता है, जो आपके अगले रिचार्ज पर कट जाएगा।

Author

  • दुर्गेश कुमार

    मेरा नाम दुर्गेश कुमार है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत की है और मैं इसका नियमित लेखक भी हूं। मुझे लोन और फाइनेंस से जुड़ी जानकारी का अच्छा अनुभव है इसलिए मैं यहां आप सभी के लिए भरोसेमंद और आसान भाषा में आर्टिकल लिखता हूं ताकि आप सही जानकारी लेकर बेहतर फैसले ले सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment