Vyom App में Change in Device की दिक्कत आ रही है जानिए कैसे करें ठीक बिना बैंक जाए

आज का लेख उन लोगों के लिए है जो लोग यूनियन बैंक आफ इंडिया की ग्राहक है और वह अपने मोबाइल में Vyom App का उपयोग करते हैं कई बार उन्हें लोगिन करने पर Change in Device का प्रॉब्लम आ रही होगी तो आज हम आपको इस लेख में बिना बैंक जाए कैसे सही करना है और यह भी बताएंगे कि यह प्रॉब्लम कैसे आता है अगर आपको भी यही प्रॉब्लम आ रही है तो आप बड़े आसानी से इसे ठीक कर सकते हैं

Change in Device का दिक्कत क्यों आती है

दोस्तों यह दिक्कत तभी आती है जब आप Vyom App को पहले से किसी दूसरे डिवाइस में लॉगिन करके चला रहे होते हैं अचानक अगर वह डिवाइस खराब हो जाता है और आप चाहते हैं न्यू डिवाइस में और वहां पर जब लोगिन करने जाते हैं तब यह दिक्कत आती है इस एप्लीकेशन को दो डिवाइस में नहीं चला सकते हो आपको एक डिवाइस में से हटाना पड़ता है उसके बाद में ही इस एप्लीकेशन में लॉगिन हो पता है इसीलिए Change in Device का दिक्कत आती है

क्या घर बैठे Change in Device का दिक्कत ठीक हो सकता है

इस प्रॉब्लम को आप घर बैठे बड़े आसानी से ठीक कर सकते हो इस प्रॉब्लम को ठीक करने के दो तरीके हैं सबसे पहले की आप अपने नजदीकी यूनियन बैंक आफ इंडिया बैंक पर जाकर और दूसरा आप कस्टमर केयर के द्वारा बात करके

घर बैठे कैसे सही करें

Change in Device का प्रॉब्लम सही करने के लिए आपने जो भी नंबर के द्वारा लॉगिन कर रहे हो और जो भी नंबर यूनियन बैंक जुड़ा हुआ है उसी से आपको 1800 208 2244 इस नंबर के द्वारा कॉल करना होगा और आपका जो सिम है उसमें टॉक टाइम का रिचार्ज होना चाहिए जिससे कॉल लग सके जैसे इस नंबर पर कॉल लगाएंगे तो वहां पर आपको कुछ कोड दबाना होगा जैसे बोलेगा अपना भाषा को चुनने के लिए तो हिंदी भाषा का चुनना चाहते हो तो एक दबाना है और कोई अन्य भाषा चुनना चाहते हो तो आपको कोई अन्य कोड को दबाना होगा

कस्टमर केयर से कैसे बात करें

जब आपका कॉल लग जाएगा तो आपको बोलना है कि हमारे मोबाइल में यूनियन बैंक आफ इंडिया का जो एप्लीकेशन है वह लोगों नहीं हो रहा है लोगिन करने पर चेंज डिवाइस का दिक्कत आ रहा है और यह भी बताना है कि पहले से हमारे दूसरे डिवाइस में लोगों था और जब नए डिवाइस में लॉगिन कर रहा हूं तो यह दिक्कत आ रही है जैसे यह बात बताएंगे तो आपकी बात समझ जाएंगे अब आपसे वह कुछ बेरीफिकेशन के लिए सवाल पूछेंगे

कस्टमर केयर के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब कैसे दें

दोस्तों पहले तो आपका नाम पूछा जाएगा जो भी यूनियन बैंक में आपका नाम, रहेगा उसके बाद आपका जन्म तिथि, और आधार कार्ड का लास्ट चार अंक, और बैंक खाते का लास्ट चार अंक, उसके बाद लास्ट ट्रांजैक्शन, और आपका ब्रांच किस जगह पर है उसे जगह का नाम, इतना पूछेंगे तो इतना आपको सही से सवाल का जवाब देना होगा अगर आपको यह नहीं पता है

लास्ट ट्रांजैक्शन जानने का तरीका

लास्ट ट्रांजैक्शन कितने रुपए का हुआ था तो आप अपना जो ऑनलाइन यूपीआई एप्लीकेशन चलते हैं उसको खोलकर आप तुरंत देख सकते हैं उसके बाद में आपको तुरंत बता देना है सब कुछ सही होने के बाद में आपका जो दूसरे डिवाइस में लॉगिन था जिसके चलते चेंज डिवाइस का दिक्कत आ रहा था वह वहां से उ डिवाइस में से लॉगआउट कर देंगे अब आपको क्या करना है 

15 मिनट बाद करें यह काम

जब कस्टमर केयर के द्वारा आपके दूसरे डिवाइस से लॉगआउट कर दिया जाता है तो वहां पर यह भी बोला जाएगा कि आप 5 मिनट या फिर 10 मिनट के बाद लॉगिन करना हो जाएगा तो उससे पहले आपको करना है या काम आपको सबसे पहले अपना जो एप्लीकेशन है उसे अपडेट करना है और अपने फोन को रीस्टार्ट करना है रीस्टार्ट करने के बाद में आप जब लोगों करोगे तो आपका लोगों पूरी तरह से हो जाएगा तो यही तरीका है आप बिना बैंक जाए घर बैठे Vyom App का प्रॉब्लम Change in Device सही हो जाएगा

मेरा कहना है

हमारे साथ भी यह चेंज डिवाइस का प्रॉब्लम आया था और मैं बिना बैंक जाए कस्टमर केयर के द्वारा बात करके इस प्रॉब्लम को सही कर लिया जो मैंने आपको जानकारी दिया है तो इसी तरह से आप भी सही कर सकते हैं अगर आपको यह जानकारी सही लगा हो तो अपने उन दोस्तों के साथ शेयर करना जो लोग यूनियन बैंक आफ इंडिया में खाता खुलवाए हैं और यह ऐप चलते हैं

  • दुर्गेश कुमार

    मेरा नाम दुर्गेश कुमार है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत की है और मैं इसका नियमित लेखक भी हूं। मुझे लोन और फाइनेंस से जुड़ी जानकारी का अच्छा अनुभव है इसलिए मैं यहां आप सभी के लिए भरोसेमंद और आसान भाषा में आर्टिकल लिखता हूं ताकि आप सही जानकारी लेकर बेहतर फैसले ले सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment