AU Small Finance Bank का क्रेडिट कार्ड ऐसे पाएं जानिए आवेदन प्रक्रिया और ऑफर

नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं तो जो लाइफटाइम जो फ्री क्रेडिट कार्ड रहता है वही अप्लाई करना चाहिए क्योंकि इस तरह केकर्ड पर कोई भी जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं देना पड़ता है आज की लेख में बताएंगे AU Small Finance Bank का क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम के लिए कैसे अप्लाई करना है और किस तरह से इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग करने पर कैशबैक मिलता है उसके बारे में भी जानकारी मिलेगी तो चलिए सब कुछ समझते हैं 

AU Small Finance बैंक से क्रेडिट कार्ड क्यों अप्लाई करना चाहिए 

  • Au Small फाइनेंस बैंक यह एक छोटा फाइनेंस बैंक है जिससे अगर क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते हैं तो अप्रूव होने का जो चांस है दोस्तों वह बढ़ जाता है
  • Au Small फाइनेंस बैंक से LTF Credit Card को अप्लाई कर सकते हो और इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए
  • कोई भी इनकम प्रूफ देने की जरूरत नहीं पड़ती है मित्रों बिना कोई इनकम प्रूफ के LIT क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हो 

Au Small बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें 

इस क्रेडिट कार्ड को पाने के लिए आपको अप्लाई करना है जो की ऑनलाइन मोबाइल के जरिए भी बिना कोई इनकम प्रूफ के कर सकते हो तो मित्रों आपको करना क्या है आपके मोबाइल में अपने एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है au small finance bank credit card सर्च करना इंग्लिश शब्द में और आपके सामने इस बैंक की अप्लाई करने का जो वेबसाइट होता है वह आ जाएगा उसे पर क्लिक करना है उसके बारे में नेक्स्ट पेज में जाएंगे तो वहां पर भी अप्लाई मिल जाएगा बटन उसे पर टाइप कर ही देगा उसके बाद में आप लोग दूसरे पेज में पहुंच जाएंगे 

लोगिन करने का तरीका 

लोगिन करने के लिए सिंपली मोबाइल नंबर को भरेंगे या बात याद रखना अपने मन में की जो आधार कार्ड मैं लगा होगा वही नंबर इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए जहां पर भी मांगेगा वहां पर भरेंगे उसके बाद में उसे नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को सिंपली भरकर यह जो प्रक्रिया है इसे आसानी से पूरा कर लेंगे 

पर्सनल डिटेल मैं क्या भरे 

Au Bank का क्रेडिट के लिए आपका जो सिबिल स्कोर होता है वह देखा जाता है उसके लिए पैन कार्ड का पूरा डिटेल नंबर जन्मतिथि पैन कार्ड पर जो नाम है वह और एरिया का पिन कोड इतने सारे डिटेल को सही से भरने के बाद में प्रोसीड पर क्लिक करेंगे 

आधार कार्ड वेरीफाइड करने का तरीका 

पैन कार्ड का डिटेल भरने के बाद में अगले पेज पर आधार कार्ड वेरीफाइड करने के लिए आपसे बोला जाएगा तो वहां पर जो भी आधार कार्ड का नंबर होगा वह भरेंगे और वहां पर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और गेट ओटीपी पर क्लिक करिएगा मोबाइल नंबर पर कोड भेजा जाएगा और वहां से भरकर आधार कार्ड जो वेरिफिकेशन का प्रोसेस है वह भी पूरा कर लेंगे 

आधार कार्ड का एड्रेस को भरें 

अपना आधार कार्ड जो भी वेरीफाइड किया होगा कोड के जरिए उसे आधार कार्ड का जो एड्रेस है या नहीं जो पता है उसको भरना पड़ेगा अगले पेज पर वहां पर बना होगा जिला, राज्य, फिर Employment टाइप को सेलेक्ट करेंगे कि कौन सा काम कर रहे हो वर्तमान समय में इतना करने के बाद अगले पेज पर ऐड्रेस लाइन 1 ऐड्रेस लाइन 2 ऐड्रेस लाइन 3 ऐसे करके आपको कई बॉक्स मिल जाएंगे जहां पर अपना करेक्ट ऐड्रेस को फिल करना होगा पूरा कंपलीट भरने के बाद नेक्स्ट पेज पर जाना होगा 

क्रेडिट कार्ड के बारे में भरें 

आपको कौन से एड्रेस पर क्रेडिट कार्ड लेना है आधार कार्ड वाला जो क्रेडिट एड्रेस को डाले हैं अगर उसे पर मंगवाना चाहते हैं तो वहां से सेलेक्ट कर लीजिएगा या तो आपने जो सबसे पहले एड्रेस को डाला होगा यानी कि जहां पर आप रह रहे हो प्रेजेंट टाइम तो वहां का भी सेलेक्ट कर सकते हैं उसके बाद में आगे मित्रों आपको क्रेडिट कार्ड पर जो नाम प्रिंट करवाना होगा वह नाम पूरा भरेंगे और आगे अपने ही बारे में कुछ डिटेल मांगा जाएगा जो कि आप अपने हिसाब से सही से भर देंगे और अपनी एजुकेशन के बारे में बताना होगा कि कितने तक पढ़ाई किए हैं

काम की डिटेल भरें 

काम की डिटेल में क्या भरना है Employment मैं जो सेलेक्ट किए होंगे उसी के हिसाब से आपको काम डिटेल में करना होगा जैसे अगर आपके पास में जीएसटी नंबर है तो वह भी भर सकते हैं अन्यथा उसे छोड़ भी सकते हैं अगर जॉब करते होंगे तो जीएसटी नंबर नहीं मांग सकता है फिर कंपनी के बारे में डिटेल को कुछ भरना है जैसे कंपनी का नाम और कंपनी की पूरी जानकारी मांगा तो वह अपने हिसाब से भर दीजिएगा जिससे आपका जो वर्क डिटेल है वह वेरीफाइड हो जाएगा 

Au Small Bank का क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा 

जैसे आप अपना काम का डिटेल और एड्रेस डिटेल यह सब सही तरीके से भरकर आगे बढ़ेंगे उसके बाद में आपके सामने एक कंग्रॅजुलेशन का लिखकर भेजा जाएगा जहां पर आपसे बताया जाएगा कि आपका जो क्रेडिट कार्ड है वह अप्रूव हो चुका है अगर कंग्रॅजुलेशन का वहां पर मैसेज कुछ लिखकर नहीं आता है तो समझ लीजिए आपका जो क्रेडिट कार्ड है वह अप्रूव नहीं होता है और आप क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल नहीं रहते हैं तो आपको वहां पर ह मैसेज नहीं देखने को मिलेगा  

Au Small finance Bank का 6 क्रेडिट कार्ड देखने को मिल जाएगा

मित्रों आपको वहां पर Au Small Bank का जो क्रेडिट कार्ड होता है वह सारा क्रेडिट कार्ड वहां पर देखने को मिल जाएगा वहां से आप अपने हिसाब से जो भी क्रेडिट कार्ड सही लगता है उसे वहां से ले सकते हैं अगर लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड आपको चाहिए तो आप LTF क्रेडिट कार्ड की ओर जा सकते हैं और क्रेडिट लिमिट जो होता है वह भी आपको इस पेज पर देखने को मिल जाता है 

  •  AU Bank Zenith Credit Card
  • AU Bank Vetta Credit Card
  • AU Bank Altura Plus Credit Card
  • AU Bank Altura Credit Card
  • AU Bank LIT (Live It Today) Credit Card
  • AU Bank SwipeUp Credit Card (Selected users only) 

LIT Credit Card के फायदे 

अगर आप ऐसा कोई क्रेडिट कार्ड खोज रहे हैं जो पूरा लाइफटाइम फ्री हो सब कोई भी एनुअल चार्ज ना लगे तो आपके लिए LIT क्रेडिट कार्ड अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड आपसे कोई भी इनकम प्रूफ नहीं मांगता है इसका या एक फायदा है इसके अलावा आप इस क्रेडिट कार्ड को पड़े आसानी से अप्लाई कर सकते हैं और यह क्रेडिट कार्ड बहुत ही जल्द अप्रूव भी हो जाता है और इस क्रेडिट कार्ड से आप अपने हिसाब से  फीचर्स को चुन सकते हैं और इस क्रेडिट कार्ड से आपको कैशबैक भी मिल जाता है 

LIT Credit Card को कैसे अपने घर पर मंगवाएं 

अब मित्रों क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए वीडियो केवाईसी करना होगा उसके लिए आपके पास में ओरिजिनल पैन कार्ड पास में होना चाहिए एक सफेद पेपर और एक पेन पास में रखें जब वीडियो केवाईसी करने जाएं तो वीडियो कैसे करने के लिए आपको इनवाइट वीडियो कॉल ऑप्शन पर टाइप करेगा और वहां से आपके साथ कोई एजेंट आपसे वीडियो केवाईसी करने के लिए जुडेगा वहां पर पेज जो है उसको रिफ्रेश नहीं करना है कुछ सेकेंड तक आपको इस पेज पर इंतजार करना है फिर आपके सामने जो कैमेरा होता है ओपन हो जाएगा आपको ऐसी जगह पर रहना है जहां पर बिल्कुल उजाला किस तरह का वहां पर बाहर से आवाज ज्यादा आवाज नहीं आना चाहिए 

वीडियो केवाईसी प्रोसेस कैसे करें पूरा 

जब कोई अर्जेंट जुड़ जाएगा तो वहां पर आपसे आपका पैन कार्ड का नंबर जन्मतिथि पता और जो ओरिजिनल पैन कार्ड रहेगा उसका फोटो आपको वहीं पर क्लिक करके देना होगा फिर आपने जो पास में सदा पेपर और पेन रखा होगा वहां पर आपको लाइव सिग्नेचर करके दिखाना होगा इस तरह से अपना केवाईसी को पूरा कर सकते हैं फिर 8 से 10 दिन इंतजार करना होगा क्रेडिट कार्ड के लिए आपके घर पर या क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाता है  

Au Small Bank का LIT Credit Card से कैशबैक कैसे मिलता है

AU Bank का LIT Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है मित्रों जिसमें आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से फायदे खुद चुन सकते हैं। अगर आप इस कार्ड से कैशबैक पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको AU 0101 मोबाइल ऐप में जाकर कैशबैक फीचर को एक्टिवेट करना होता है। इस कार्ड की खासियत यह है कि इसमें आप अलग-अलग कैटेगरी जैसे ऑनलाइन शॉपिंग डाइनिंग फ्यूल या यूटिलिटी बिल पर कैशबैक चुन सकते हैं।

कैशबैक कैसे मिलता है

हर फीचर के लिए एक छोटा-सा सब्सक्रिप्शन चार्ज होता है, जैसे ₹49 या ₹99, जो महीने भर के लिए वैलिड होता है। फीचर एक्टिवेट करने के बाद, जब आप उस कैटेगरी में खर्च करते हैं, तो आपको 3% से लेकर 5% तक का कैशबैक मिल सकता है। यह कैशबैक आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में महीने के अंत में या अगले बिल साइकल में जुड़ जाता है। खास बात यह है कि आप हर महीने अपनी जरूरत के हिसाब से नए फीचर्स ऐड या रिमूव कर सकते हैं। तो मित्रों इस तरह से आप Au Small finance Bank का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके कैश बैक ले सकते हो

आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया है अगर आपको यह जानकारी समझ में आया है तो इसे आप अपने उन मित्रों के पास भेज सकते हो जो लोग क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं 

 

  • दुर्गेश कुमार

    मेरा नाम दुर्गेश कुमार है। मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत की है और मैं इसका नियमित लेखक भी हूं। मुझे लोन और फाइनेंस से जुड़ी जानकारी का अच्छा अनुभव है इसलिए मैं यहां आप सभी के लिए भरोसेमंद और आसान भाषा में आर्टिकल लिखता हूं ताकि आप सही जानकारी लेकर बेहतर फैसले ले सकें।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment