नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त दुर्गेश कुमार और एक बार फिर आपके लिए एक काम की जानकारी लेकर हाजिर हूं। आज हम बात करेंगे Kosh Loan एप्लीकेशन के बारे में। बहुत सारे लोग आज के समय में ऑनलाइन पर्सनल लोन की तलाश करते हैं, और ऐसे में कई ऐप्स के नाम सामने आते हैं। उन्हीं में से एक है Kosh App जिसे लेकर लोगों के मन में काफी सवाल हैं क्या यह ऐप रियल है क्या इसमें वाकई सिर्फ आधार और पैन कार्ड से लोन मिल जाता है क्या ये पैसा खाते में ट्रांसफर करता है या फिर सिर्फ दिखावा है
Kosh App क्या है और इसकी रेटिंग कितनी है
Kosh एक मोबाइल लोन ऐप है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इस ऐप की रेटिंग 4.5 है और अब तक इसे 1 मिलियन+ बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप दावा करता है कि यह कम ब्याज दर पर ग्रुप लोन उपलब्ध कराता है। इसका मतलब है कि यह लोन किसी एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि एक ग्रुप को दिया जाता है।
क्या Kosh App से अकेले लोन नहीं मिल सकता?
नहीं, इस ऐप से आप अकेले लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। आपको अपने साथ कम से कम दो अन्य लोगों को जोड़ना होगा जैसे कि आपके दोस्त, ऑफिस कलीग या जान-पहचान वाले। ये ग्रुप मेंबर फैमिली से नहीं होने चाहिए।
कितना लोन मिलता है और कैसे बंटता है
Kosh App के जरिए ₹10,000 से ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है। उदाहरण के लिए अगर तीन लोग ग्रुप बनाते हैं तो सभी को अपनी जरूरत के अनुसार अमाउंट सिलेक्ट करना होता है जैसे एक ने ₹5,000, दूसरे ने ₹10,000 और तीसरे ने ₹15,000। कुल राशि ₹50,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
लोन लेने की शर्तें (Eligibility)
- उम्र: 20 से 55 वर्ष
- भारतीय नागरिक होना जरूरी
- आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य
- नौकरीपेशा के लिए: सैलरी स्लिप या कंपनी आईडी
- स्व-नियोजित के लिए: बिजनेस प्रूफ
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड (फ्रंट और बैक)
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक या स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप या बिजनेस डिटेल्स
- दो ग्रुप मेंबर्स की केवाईसी
ब्याज दर और EMI कितना
Kosh Loan App की ब्याज दर लगभग 33% साल का होता है यदि ₹20,000 लोन लेते हैं तो सभी को अपने हिस्से की EMI देनी होगी। उदाहरण
- पहले मेंबर की EMI: ₹1050
- दूसरे की EMI: ₹1050
- तीसरे की EMI: ₹1410
लोन के लिए आवेदन कैसे करें
- Google Play Store से Kosh Loan App Install करें
- ऐप खोलें, भाषा चुनें, और मोबाइल नंबर डालकर OTP से लॉगिन करें
- अपनी प्रोफाइल डिटेल भरें
- दो ग्रुप मेंबर्स जोड़ें और उनका KYC करें
- लोन अमाउंट, अवधि और पर्पस सिलेक्ट करें
- बेसिक, एंप्लॉयमेंट और बैंक डिटेल्स भरें
- सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें
Kosh एप्लीकेशन के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप लोन अप्लाई करने के बारे में समझे
सिंपल कोश अप के अंदर पर्सनल लोन अप्लाई के लिए पहले काम प्ले स्टोर पर जाकर Kosh App सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं फिर उसे ओपन करें और एक कोई भाषा को चुने मोबाइल नंबर भरे कोष अप के द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को डालकर वेरीफाइड करे और लोगों का प्रोसेस ऐसे करके पूरा करे प्रोफाइल डिटेल भर अपने बारे में जैसे नाम आधार कार्ड पर जो पता है वह उसके बाद आपको दो ग्रुप मेंबर को जोड़ना पड़ेगा उनका सारा पता और उनका केवाईसी भी करवाना पड सकता है फिर लोन अमाउंट को सेलेक्ट करें उसके बाद बैंक डिटेल डालकर वेरीफाइड करवाएं फिर सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके सबमिट करें उसके बाद में लोन आपका अप्लाई हो जाएगा इस तरीके से काफी आसान स्टेप में
जरूरी जानकारी
- ह ऐप RBI से रजिस्टर्ड NBFC के साथ जुड़ा हुआ है
- सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही इसका उपयोग करें, ब्याज दर ज्यादा है
- ग्रुप मेंबर्स की सही जानकारी और KYC देना अनिवार्य है
Disclaimer
मैं आप सभी को एक जरूरी बात बताना चाहता हूं अगर आपको Kosh एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं है तो बिना सोचे-समझे लोन के लिए अप्लाई बिल्कुल भी ना करें। सबसे पहले ऐप के बारे में अच्छे से जानकारी ले जैसे यह कितना इंटरेस्ट रेट लेता है, लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है कौन-कौन एलिजिबल होता है, और यह ऐप RBI से रजिस्टर्ड है या नहीं। मैंने इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी है वो Kosh एप के प्ले स्टोर डिटेल्स और इंटरनेट पर मौजूद ऑफिशियल जानकारी के आधार पर दी गई है। मेरा किसी भी फाइनेंस कंपनी से कोई रिश्ता नहीं है और न ही मैं किसी को लोन लेने की सलाह दे रहा हूं। मैं बस आपको सही जानकारी देना चाहता हूं ताकि आप खुद सोच-समझकर फैसला ले सकें।
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q1: क्या सिर्फ आधार और पैन कार्ड से लोन मिलेगा?
हाँ, लेकिन अन्य डिटेल्स और KYC पूरी करना जरूरी है।
Q2: क्या यह ऐप सबको लोन देता है
नहीं, लोन अप्रूवल आपकी प्रोफाइल और ग्रुप मेंबर्स की स्थिति पर निर्भर करता है।
Q3: लोन कितने दिन में मिलता है?
सामान्यतः 24 से 48 घंटे में।
Q4: क्या यह ऐप फेक है
नहीं, यह RBI से रजिस्टर्ड NBFC से जुड़ा है और भरोसेमंद माना जाता है।
अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे शेयर करें और कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद!
Read More
Gs Finance App से पर्सनल लोन कैसे लें जानें पूरी प्रोसेस डॉक्युमेंट्स और एप्लिकेशन स्टेप्स गाइड