बस 2 डॉक्यूमेंट और कुछ स्टेप में पाएं लोन Kissht App का पूरा प्रोसेस अप्लाई करने का

क्या ऐसी जगह से लोन लेना चाहते हैं जहां पर ज्यादा कुछ करना ना करना पड़े कम से कम डॉक्यूमेंट में लोन मिल जाए तो आज मैं आप लोगों के लिए इस लेख में Kissht Loan App के बारे में बताएंगे कि कैसे यहां से सिर्फ दो डॉक्यूमेंट आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए किस तरह से लोन के लिए अप्लाई करना है इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे अप्लाई करने से पहले एक बार समझ लीजिए कि किस तरह से यह अप लोन के लिए काम करता है कितना इंटरेस्ट रेट पर लोन देता है कितना प्रोसेसिंग फीस और कितने तक का लोन यह सब कुछ जानने को मिलेगा 

Kissht App की बेसिक जानकारी

  • यह एक लोन App है जहां से लोगों को लोन की है जैसे और लोन एप होते हैं उसी प्रकार का यह भी ऐप है जहां से उनके जरूरी के हिसाब से लोन मिलता है 
  • ऐप के द्वारा ₹500000 तक का लोन मिल सकता है यह किस्त एप्लीकेशन RBI से जुड़ा हुआ है और जो भी लोन देता है
  • NBSC के द्वारा इस ऐप की जो राइटिंग है 4.8 कि दिया गया है जिसे लोग पसंद करने के बाद ही दिए होंगे और 10 लाख से ज्यादा इसके रिव्यू हैं और एक करोड़ तक लोगों ने इंस्टॉल कर चुके हैं 

उदाहरण के माध्यम से समझे 

Kismat App से 125000 का लोन लेते हो 24 महीने Tenure पर और वही इंटरेस्ट रेट 33% का लग सकता है और इतने रुपए का लोन अमाउंट लेने के बाद जो प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी दोनों मिलकर 8850 रुपए पुरा इंटरेस्ट रेट 47467 रुपए EMI ₹7184 का लगेगा और 125000 का लोन लेने के बाद वापस जो करेंगे वह 172416 रुपए करने पड़ेंगे तो इससे अंदाजा लगा पाएंगे आप अपने लोन अमाउंट के हिसाब से कितने रुपए का लोन लेंगे कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा कितना प्रोसेसिंग फीस और कितना वापस करना पड़ेगा यह सब समझ सकेंगे इस उदाहरण के माध्यम से 

लोन को अप्लाई कैसे करें कम से कम डॉक्यूमेंट से 

Kissht App से Loan Apply करने का जो तरीका है वह बहुत ही सिंपल है और बहुत ही कम स्टेप में हो जाता है अप्लाई तो इसके लिए आपको सिंपली प्ले स्टोर पर जाकर किस्त लोन ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और एक अच्छे रेटिंग पर है जैसे मोबाइल पर किस्त ऐप इंस्टॉल हो जाता है उसे लोन के लिए ओपन करें ओपन करते ही रजिस्टर करने का ऑप्शन आ जाता है जहां से मोबाइल नंबर के अलावा और ऐसे कुछ ऑप्शन दिए रहेंगे जहां से रजिस्टर कर सकेंगे 

किस्त एप्लीकेशन में मोबाइल नंबर को भरें और रजिस्टर करें कैसे 

जैसे फर्स्ट बार app ओपन करेंगे तो वहां पर थोड़ा सेकंड के बाद ऐप जो होता है वह ओपन हो जाएगा फिर आपके सामने मोबाइल नंबर डालने को बोला जाएगा तो जहां पर 10 अंक का जो मोबाइल नंबर होता है वह डाल दीजिएगा किस्त ऐप के अंदर रजिस्टर करने के लिए Continue With के नीचे बॉक्स मिलेगा नंबर डालने का और उसके जस्ट नीचे मोबाइल नंबर डालने के बाद Continue पर करेगा क्लिक और इस नंबर पर ओटीपी जाएगा Kissht App से जैसे वह ओटीपी कोड डालेंगे तो रजिस्टर्ड हो जाएगा 

Instant Loan के लिए केवाईसी डिटेल को भारी और पूरा करें

केवाईसी करने के लिए इस ऐप के द्वारा पूरा प्रोसेस ऑनलाइन रहेगा जिसके द्वारा एप्लीकेशन के अंदर ही केवाईसी करने का डिटेल भरना है और जो डॉक्यूमेंट होता है वह अपलोड करना है जैसे कि पैन कार्ड का नंबर पहले भरना है और प्रोसीड करेंगे फिर बेसिक डिटेल को भरेंगे जैसे नाम अपना पैन कार्ड से मैच होना चाहिए जैसे नाम भरेंगे उसके बाद प्रोसीड करेंगे फिर आपकी कुछ पर्सनल डिटेल पूछे जाएगी वह भर देंगे और फिर Proceed करेंगे ध्यान दें अपना नाम और जन्मतिथि को वही भर जो पैन कार्ड से मैच होना चाहिए Employment Typ को बताएंगे और आगे बढ़ेंगे एक बात को ध्यान रखना है महीने का जो इनकम आपका बनेगा वह EMI से् कम रहना चाहिए

Kissht Aplication में अपनी एक सेल्फी अपलोड करके वेरीफाइड करें और डिजिलॉकर को 

आगे किस ऐप से लोन के लिए आधार कार्ड नंबर से डिजिलॉकर को पूरा करेंगे इसके लिए आधार कार्ड का नंबर भरेंगे और जो आधार पर नंबर लगा रहेगा वह किस ऐप के द्वारा डिजिलॉकर वेरीफाई करने के लिए एक कोड भेजा जाएगा उसे कोड को डालकर डिजिलॉकर किस ऐप में वेरीफाइड कर लेंगे आगे आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा और वहां पर एक सर्कल हुआ बनाएगा स्क्रीन पर जहां पर आपको ध्यान से उसे सर्कल में देखना है और वहां से एक सेल्फी लेकर अपलोड कर देना है

सेल्फी को अपलोड करके वेरीफाइड करें  कैसे 

Kisst Application में यह प्रक्रिया को पूरा करते हैं और कन्फर्म करते हैं तो आपका लोन अप्रूव वहां पर कितने रुपए का होने लायक रहेगा वह देखने को किस्त App का मोबाइल के स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा जितने रुपए का लोन अप्रूव होगा उसका प्रोसेसिंग फीस इंटरेस्ट रेट यह सब जानकारी मिलेगा देखने को अब बैंक डिटेल को ऐड करेंगे ध्यान रखें बैंक डिटेल डालते समय वही बैंक डिटेल डालकर वेरीफाइड करें जिसमें लोन अमाउंट लेना चाहते हैं और इस अकाउंट से लोन का EMI कटेगा 

Kishht एप्लीकेशन से लोन अप्रूव होने के बाद में बैंक मैं कैसे ले 

सिंपल सा सबसे लास्ट स्टेप में बैंक डिटेल को ऐड करना है किस्त ऐप से लोन अप्रूव हो जाने के बाद में वह अमाउंट को बैंक में लेने के लिए तो वही बैंक डिटेल को डालेंगे जिसमें लोन लेना चाहते हैं जैसे अकाउंट का आईएफएससी कोड फिर अकाउंट नंबर कंफर्म अकाउंट नंबर और किस टाइप का अकाउंट है यह डिटेल भरकर सबमिट कर देंगे फिर लोन अमाउंट 5 से 10 मिनट में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा Kisst App से अगर सब कुछ सही रहता है 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

Q1. क्या Kissht App से लोन के लिए सिर्फ आधार और पैन कार्ड ही काफी है

हाँ किस्त एप्लीकेशन के द्वारा आधार कार्ड और पैन कार्ड के सहारे पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि केवाईसी के लिए यह दो डॉक्यूमेंट लगताहै

Q2. क्या Kissht App से लोन लेना सुरक्षित है

जी हां किस्त ऐप NBCC के द्वारा लोन देता है क्योंकि यह आरबीआई के द्वारा रजिस्टर्ड है ओरिया एक सुरक्षित और भरोसेमंद लोन एप्लीकेशन है

Q3. क्या Kissht App से छात्र या फ्रीलांसर भी लोन ले सकते हैं

हाँ, इस ऐप से छात्र, नौकरीपेशा, फ्रीलांसर और छोटे व्यापारी सभी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनकी आय और दस्तावेज सही हों।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment