तो दोस्तों अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं और आपके पास कोई बैंक क्रेडिट कार्ड या बड़ी इनकम नहीं है तो आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आजकल मार्केट में ऐसे कई मोबाइल एप्लिकेशन आ गए हैं जो घर बैठे सिर्फ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के बेस पर आपको पर्सनल लोन दे देते हैं। ऐसे ही एक ऐप का नाम है GS Finance तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे GS Finance App से लोन कैसे अप्लाई किया जाता है, इस ऐप से आपको कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है, क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, कितना ब्याज लगता है और क्या-क्या जरूरी सावधानियां आपको रखनी चाहिए।
GS Finance App क्या है
GS Finance एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो कि आपको पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन देता है। यानि ना आपको बैंक जाने की जरूरत होती है नहीं पड़ती है और ना ही कोई फॉर्म भरने की यह पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया रहेगा अप्लाई करने का जिसके जरिए आप ₹1000 से ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं
कितना लोन मिलता है
GS Finance App से पहली बार आधार कार्ड पैन कार्ड के सारे कम लोन अमाउंट मिल सकता है जैसे ही लोन वापस करते रहेंगे वैसे ही इस ऐप से इतने बड़े लोन अमाउंट मिलने का चांस बढ़ जाएगा यह ऐप ₹1000 से 5 लख रुपए तक देता है
लोन की अवधि कितनी होती है?
यहां आपको 91 दिन से 365 दिन यानी 3 महीने से 12 महीने तक के लिए लोन मिल सकता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एक्टिव बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर (OTP वेरिफिकेशन के लिए)
ब्याज दर (Interest Rate)
यह ऐप 18% से 28% सालाना ब्याज लेता है। ब्याज दर यूज़र की प्रोफाइल पर निर्भर करती है।
क्या GS Finance ऐप सुरक्षित है
ऐप इंस्टॉल करने से पहले Play Store में About This App पढ़ना जरूरी है। साथ ही रिव्यू, रेटिंग और डेवलपर की जानकारी भी देखनी चाहिए।
₹51 का चार्ज क्यों
GS Finance ऐप सिबिल स्कोर चेक करने के लिए ₹51 लेता है। लेकिन यह स्कोर PhonePe, Google Pay जैसी जगहों पर फ्री में भी देखा जा सकता है।
कैसे करें लोन के लिए अप्लाई?
- GS Finance ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
- मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें
- OTP वेरिफाई करें
- प्रोफाइल जानकारी भरें (नाम, ईमेल, DOB आदि)
- आधार और पैन अपलोड करें
- ₹51 देकर सिबिल स्कोर चेक करें
- लोन अप्रूवल होने पर पैसा बैंक में ट्रांसफर होगा
Laon Apply करने का पूरा प्रोसेस
GS Finance App को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से फोन या टैबलेट पर इंस्टॉल करें जिसके द्वारा लोन अप्लाई करना चाहते हैं अगर अप के बारे में जानकारी ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं तो उसके लिए अबाउट ऑप्शन में जाना है जो की प्ले स्टोर में हर एप्लीकेशन का रहता है वहां पर जाकर इस ऐप का ज्यादा जानकारी जान सकते हैं और उसके बाद में लोन अप्लाई करने के लिए ऐप इंस्टॉल करेंगे फोन में और वहां से अप्लाई करने के लिए उसे ओपन करेंगे
App इंस्टॉल होने के बाद का प्रोसेस
GS finance ऐप को ओपन करेंगे फिर मोबाइल नंबर डालेंगे लोगिन करने का जो होता है प्रक्रिया वह पूरा हो जाएगा मोबाइल नंबर डालेंगे उसके बाद ओटीपी आएगा ओटीपी भरते ही वेरीफाई हो जाएगा फिर प्रोफाइल को सबमिट करेंगे जैसे कि अपने बारे में प्रोफाइल में भरना होगा फिर आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करेंगे उसका फोटो फिर बाकी जो 51 रुपया देने के बाद सिविल स्कोर देखा जाता है अगर सिविल स्कोर सही रहता है तो इस ऐप के द्वारा लोन मिल जाता है अगर सिविल स्कोर नहीं अच्छा रहता है तो लोन नहीं दिया जाता है ₹51 का जो फीस है सिविल स्कोर देखने का वह देखकर आगे बढ़ेंगे
₹51 सिबिल स्कोर देखने का चार्ज कैसे देना होगा
अप का जो फीस है ₹51 पैसे कटने का वह ऑनलाइन प्रक्रिया से कटेगा यूपीआई या फिर डेबिट कार्ड के माध्यम से फीस को हटा सकते हैं उसके बाद लोन अप्लाई करने का आगे का प्रोसेस कर पाएंगे फिर जितने भी प्रोफाइल सबमिट किया है और डॉक्यूमेंट जो भी अपलोड किया है वह इस एप्लीकेशन के द्वारा देखा जाएगा सब कुछ अगर सही रहता है और सिविल स्कोर सही रहता है तो पैसा इस एप्लीकेशन से लोन के रूप में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है
GS finance से पर्सनल लोन लेने का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- आयु 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए
- आधार और पैन कार्ड होना चाहिए
- एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए
- अच्छा सिबिल स्कोर होना जरूरी है
ध्यान देने वाली बातें
- ₹51 देने के बाद भी लोन मिलना तय नहीं होता
- लोन से पहले चार्जेस पढ़ लें
- भरोसेमंद ऐप ही चुनें
निष्कर्ष
GS Finance एक डिजिटल पर्सनल लोन ऐप है जो ₹5 लाख तक लोन देने का दावा करता है। लोन लेने से पहले उसकी वैधता और चार्जेस को अच्छे से पढ़ें। ₹51 सिबिल चेक चार्ज थोड़ा अजीब हो सकता है क्योंकि वो काम कई ऐप्स फ्री में कर देते हैं।
अंतिम सलाह
अगर आप बिना कोई चार्ज दिए हुए लोन चाहते हैं तो मार्केट में और भी ऐसे ऐप्स हैं जो बिना प्रोसेसिंग फीस के लोन देते हैं। अगली पोस्ट में हम उन ऐप्स के बारे में बताएंगे। तब तक आप सभी अपना ख्याल रखना धन्यवाद